Himachal: स्कूल में ही शराब की बाेतल खोलकर पेग लगाने लगे गुरुजी, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल
Teachers Drink In School हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक स्टाफ रूम में ही शराब की बोतल खोलकर पीने बैठ गए। गगरेट के एक स्कूल में दो अध्यापकों का स्कूल के कमरे में शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
गगरेट, अविनाश विद्रोही। Teachers Drink In School, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक स्टाफ रूम में ही शराब की बोतल खोलकर पीने बैठ गए। गगरेट के गांव दियोली बाड़ी के एक स्कूल में दो अध्यापकों का स्कूल के कमरे में शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। दोनों अध्यापक इसी स्कूल में तैनात हैं, इनमें एक मुख्याध्यापक और एक ड्राइंग अध्यापक बताया जा रहा है। ये अध्यापक करीब एक माह से स्थानीय लोगों की नजर में थे और अक्सर स्कूल बंद होने के बाद भी गेट खुला रहने पर इन दोनों पर शक था।
लोगों ने बोतल खरीदते देखा तो पीछे से पहुंच गए स्कूल
स्थानीय व्यक्ति ने दुकान से सोडा की बोतल अध्यापक को खरीदते देखा तो उसे शक हुआ और उसने अध्यापक का पीछा किया। करीब 4:34 बजे स्थानीय लोग एकत्रित होने लगे और मुख्याध्यापक के कमरे में चले गए। वहां मेज पर शराब की बोतल थी और अध्यापक शराब के नशे में धुत थे। लोगों ने इनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। साथ ही इसकी सूचना जिलाधीश को भी दी गई।
हिमाचल: स्कूल में ही शराब की बोतल खोलकर बैठ गए गुरुजी
वीडियो: अविनाश विद्रोही #HimachalPradesh #UnaNews #Gagret_School @govind4betterHP @jairamthakurbjp @daimikat https://t.co/iP4Su5i3G0 pic.twitter.com/JF8cKHFswV
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) October 8, 2022
एसएमसी ने जताया विरोध, कार्रवाई की मांग
एसएमसी प्रधान भी मौके पर पहुंची और उसने भी शिक्षा विभाग से दोनों अध्यापकों को हटाने की मांग की है। दुर्गा क्लब बाड़ी दियोली ने भी इसका कड़ा विरोध किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव में यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे।
उपायुक्त बोले, सख्त कार्रवाई होगी
इस संबंध में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि अध्यापकों का वीडियो मैंने देखा है और यह सरासर गलत है। इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: JP Nadda Himachal Visit: हिमाचल में दो दिन चुनावी हुंकार भरेंगे नड्डा, जनप्रतिनिधियों से संवाद कर देंगे संदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।