Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: मातम मे बदला होली का त्यौहार, मैड़ी मेले में दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 08:04 PM (IST)

    Himachal Pradesh News ऊना के अंतर्गत अम्ब के मैडी मेले में दो श्रद्धालुओं की अचानक मौत हो गई। दरअसल मैड़ी मेला में दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मेले में सैकड़ों लोग जुटते हैं। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (50) पुत्र राम अवतार निवासी राजौरी जम्मू-कश्मीर और साजन (25) पुत्र सोहन लाल निवासी पुरानाशाला नारिनीपुर मुकेरियां (पंजाब ) के रूप में हुई है।

    Hero Image
    Himachal Pradesh News: मैड़ी मेले में दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; जांच में जुटी पुलिस

    संवाद सहयोगी, अम्ब। Himachal Pradesh News: होली के अवसर पर उस दौरान खुशियां गम में बदल गई, जब मैडी मेले में दो श्रद्धालुओं की अचानक मौत हो गई। दरअसल मैड़ी मेला में दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (50) पुत्र राम अवतार निवासी राजौरी जम्मू-कश्मीर और साजन (25) पुत्र सोहन लाल निवासी पुरानाशाला, नारिनीपुर , मुकेरियां (पंजाब ) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक बिगड़ी तबीयत

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को मैड़ी मेला क्षेत्र के सैक्टर -03 में प्रदीप कुमार की हालत अचानक बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। लेकिन यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना भी सैक्टर -3 की ही बताई (Himachal latest News) जा रही है जहां साजन नाम का श्रद्धालु बेहोशी की हालत में मिला। जिसे एम्बुलेंस से तुरंत सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    जांच में जुटी पुलिस

    सूचना मिलने पर मेला पुलिस ने मृतकों के शव में कब्जे में लेने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिए हैं और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस मेला अधिकारी एवं ए.एस.पी. ऊना संजीव भाटिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

    मेले में जुटते हैं सैंकड़ों लोग

    डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होला मोहल्ला मेले में सैकड़ों लोग आते हैं। यही कारण है कि मेले के लिए तमाम सुरक्षाबलों को भी तैनात किया जाता है। इस दौरान मेले में प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं और हर संदिग्ध पर नजर रखी जाती है। वहीं मेले में अस्थायी चौकियां भी बनाई जाती हैं। श्रद्धालुओं की मौत की जांच में पुलिस जुट गई हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner