Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Una: उपमुख्‍यमंत्री अग्निहोत्री ने BJP को लिया आड़े हाथ, बोले- 'विरोध प्रदर्शन सिर्फ दिखावा, अपनी कमियों को छुपा रही मोदी सरकार'

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:07 AM (IST)

    Himachal Politics News उपमुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा नेता जनता को बताएं हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व विशेष आर्थिक पैकेज देने के प्रस्ताव का समर्थन उन्होंने क्यों नहीं किया। वास्तव में भाजपा नेता सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए बेहतर कार्यों से परेशान हैं।

    Hero Image
    उपमुख्‍यमंत्री अग्निहोत्री भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में जनता को राहत देने के लिए काम किया है। मैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जनहित में नीतियां बनाना हमारा लक्ष्य है। सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा की ओर से किया जा रहा प्रदर्शन सिर्फ दिखावा है। उनकी अपनी परेशानियों, निराशा व कमियों को छुपाने का माध्यम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल की जनता को नहीं दिया विशेष आर्थिक पैकेज: उपमुख्‍यमंत्री

    भाजपा नेता जनता को बताएं हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व विशेष आर्थिक पैकेज देने के प्रस्ताव का समर्थन उन्होंने क्यों नहीं किया। वास्तव में भाजपा नेता सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में हुए बेहतर कार्यों से परेशान हैं। भाजपा ने कुछ आरोपों के साथ पत्रक छपाएं हैं। भाजपा यदि खुद इन पत्रकों को पढ़ेगी तो उसे स्वयं यह हवाई नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा, कहा- झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस

    प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने दी 10 गारंटियां

    रविवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पालकवाह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने 10 गारंटियां दी हैं। सरकार ने इन गारंटियों को अपना राज धर्म माना है और हर गारंटी पूरी करेंगे। इस एक साल में जनता को हरसंभव मदद देते हुए सरकार ने बेहतर नीतियां बनाकर हर वर्ग को आगे बढ़ने का काम किया है। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) सहित तीन गारंटियों को पूरा किया है।

    कर्मचारियों व पेंशनरों को भी दिया जाएगा हक

    अंग्रेजी मीडियम स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। स्टार्टअप योजना के तहत रोजगार देने का काम शुरू कर दिया है। युवाओं को रोजगार अधिक से अधिक मिले, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। कर्मचारियों व पेंशनरों को भी उनका हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लगातार हिमाचल की योजनाओं का पैसा रुकवाने का काम करते रहे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'प्रधानमंत्री मोदी के जीत के रथ को रोकना कांग्रेस के बस में नहीं', तीन राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा ने Congress पर कसा तंज

    आपदा के दौरान केंद्र हिमाचल को अधिक मदद न दे, इसके लिए प्रयास करते रहे। हिमाचल के ऋण पर कट लगाया गया व हिमाचल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम भाजपा नेताओं ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की क्या कार्यप्रणाली है, जनता जानती है।