Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Dry Day: हिमाचल में दो दिन रहेगा 'ड्राई डे', ठेकों का शटर होगा डाउन; सार्वजनिक स्थलों पर नहीं परोसी जाएगी शराब

    लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Election)को देखते हुए हिमाचल प्रदेश (Himachal Dry Day)में एक और चार जून को शराब की दुकानों बंद रहेंगी। एक जून को प्रदेश में वोटिंग हैं और चार जून को मतदान के नतीजे आने हैं। इन दोनों ही दिन प्रदेश में शराब के ठेके बंद रहेंगे। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं परोसी जाएगी या इसकी बिक्री होगी।

    By Neeraj Kumari Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Tue, 28 May 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में दो दिन रहेगा 'ड्राई डे', ठेकों का शटर होगा डाउन

    जागरण संवाददाता, ऊना। हिमाचल प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में प्रदेश में मतदान है। ऐसे में एक जून को यहां ड्राई डे रहेगा। दुकानों, सार्वजनिक स्थलों, ढाबों आदि पर मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा चार जून को भी ड्राई डे ही रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर ऊना के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में पहली जून को लोकसभा चुनाव व दो विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिले में होटलों, ढाबों, दुकानों अथवा अन्य सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर शराब इत्यादि जैसे मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा मतगणना के दिन चार जून को भी जिला में ‘ड्राई डे’ रहेगा। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं।

    जतिन लाल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर यह पाबंदी मतदान से 48 घंटे पूर्व, यानी 30 मई सायं छह बजे से पहली जून को सायं छह बजे तक लागू रहेगी। इसके अतिरिक्त चार जून को मतगणना के दिन मतों की गिनती की प्रक्रिया सम्पन्न होने तक उक्त पाबंदी लागू होगी।

    ये भी पढ़ें: हरियाणा के बाद हिमाचल के इस जिले में भी स्कूलों की छुट्टियों का एलान, भीषण गर्मी के बीच लिया गया फैसला

    क्यों होता है ड्राई डे?

    किसी भी राज्य में ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई तरह की वजह हो सकती हैं। ड्राई डे अक्सर किसी राष्ट्रीय पर्व या धार्मिक पर्व के मौके पर रखा जाता है। चुनाव के दौरान ड्राई डे रखने का मुख्य कारण बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखना भी होता है।

    हिमाचल में वोटिंग के दिन कई चीज़ों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर भी पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके अलावा इस दिन बसों के समय में भी कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थल के पास पहले छात्रा को पिलाई शराब, फिर दो युवकों ने कर दिया ऐसा कांड अब तलाश रही पुलिस