Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऊना में तेज रफ्तार आल्टो कार ने थार को मारी टक्कर, कांगड़ा निवासी पिता-पुत्र की मौत

    By Neeraj Kumari Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 04:55 PM (IST)

    ऊना में एक तेज़ रफ़्तार अल्टो कार ने थार जीप को टक्कर मार दी, जिससे कांगड़ा जिले के चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऊना में हुई, जहां अल्टो कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

    Hero Image

    ऊना में बणे दी हट्टी में थार और अल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, अंब (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी में आल्टो कार ने टक्कर सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी को मार दी। हादसे में दो की मौत व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    मृतकों की पहचान पिता प्रकाश चंद व पुत्र बादल कुमार निवासी खुंडियां तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा और घायलों की पहचान चालक विपन कुमार निवासी गांव बदरेड़ तहसील धीरा व प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

    घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में क्षेत्रीय ऊना रेफर किया गया। ऊना में भी घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में पिता-पुत्र की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थार चालक पान लेने के लिए उतरा और हो गई टक्कर

    पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रवि चौरसिया निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे बणे दी हट्टी स्थित के होटल के पास अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक थार गाड़ी सड़क के किनारे आकर रुकी और उसका चालक पान लेने दुकान पर आया। तभी गगरेट की तरफ आ रही एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर थार को जोरदार टक्कर मार दी।

    गाड़ी से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाए घायल

    हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने कार को सीधा कर उसमें फंसे घायलों को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया।

    मामला दर्ज कर जांच शुरू

    डीएसपी अंब डा. वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

     

    यह भी पढ़ें: Himachal News: करवाचौथ पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी; पत्नी का सुहाग उजड़ा