हमीरपुर ने सिरमौर व कुल्लू ने सोलन को हराया
अंडर-25 अंतर जिलास्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले जारी हैं। शनिवार को ऊना के इंदिरा खेल मैदान पर सिरमौर और हमीरपुर की टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें हमीरपुर की टीम ने पांच रन से जीत हासिल की। संतोषगढ़ मैदान पर कुल्लू की टीम ने 147 रन से सोलन को हराकर एकतरफा जीत हासिल की।

संवाद सहयोगी, ऊना : अंडर-25 अंतर जिलास्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले जारी हैं। शनिवार को ऊना के इंदिरा खेल मैदान पर सिरमौर और हमीरपुर की टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें हमीरपुर की टीम ने पांच रन से जीत हासिल की। संतोषगढ़ मैदान पर कुल्लू की टीम ने 147 रन से सोलन को हराकर एकतरफा जीत हासिल की।
ऊना मैदान पर हुए मैच में टास जीतकर सिरमौर की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हमीरपुर की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। इसमें मृदुल ने 106 रन, चैतन्य ने 75 व शुभम ने 62 रन का योगदान दिया। सिरमौर के गेंदबाज वैभव ने दो विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम 49.2 ओवर में 298 रन बना पाई और सभी खिलाड़ी आउट हो गए। बल्लेबाज प्रशांत तोमर ने 69 गेंदों पर 91 रन जनाए जबकि विवेक कुमार ने 41 रन का योगदान दिया। हमीरपुर के गेंदबाज शौर्य ने तीन, साहिल व मृदुल ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरा मैच संतोषगढ़ के पीसीपीए मैदान पर सोलन और कुल्लू के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कुल्लू की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 310 रन जोड़े। बल्लेबाज रविद्र ठाकुर ने सर्वाधिक 108 रन की पारी खेली जबकि ऋत्विक ने 73 व विशाल ठाकुर ने 41 रन बनाए। सोलन के गेंदबाज विपिन पारस व दिवेश, रवि कुमार ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोलन की टीम 40 ओवर में ही कुल्लू के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक गई। टीम ने 163 रन बनाए। बल्लेबाज हिमांशु ने सर्वाधिक 36 व रविद्र ने 34 रन का योगदान दिया। कुल्लू की ओर से जयशोधन ठाकुर ने तीन तथा परीक्षित व सुशांत ने दो-दो विकेट हासिल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।