Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रत्याशी को झंडे लगाने के लिए नहीं मिल रहे कार्यकर्ता : अजय

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 04:04 PM (IST)

    जिला भाजपा महामंत्री एवं एपीएमसी. के चेयरमैन अजय शर्मा ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अनुराग ठाकुर ने पिछले चुनावों के दौरान जो वायदे कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस प्रत्याशी को झंडे लगाने के लिए नहीं मिल रहे कार्यकर्ता : अजय

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिला भाजपा महामंत्री एवं एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने पिछले चुनाव के दौरान जो वाये किए थे, उन सबको न केवल पूरा किया है, बल्कि उससे आगे बढ़कर नई योजनाएं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए लाई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को हमीरपुर जिला में झंडे लगाने के लिए कार्यकर्ता तक नहीं मिल रहे हैं। भाजपा अपने सांसद के कामों के आधार पर तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है और क्षेत्र की जनता इस बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल को सलाह दी है कि कौशल भाजपा को निष्ठा और एकजुटता न समझाएं, क्योंकि जनता जानती है कि जब कौशल कांग्रेस को टिकट नहीं मिला था, तो उन्होंने व्यक्तिगत हित के लिए अपनी ही पार्टी से विद्रोह करके चुनाव लड़ा था। भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के सहयोग के आधार से लगता है कि सांसद अनुराग ठाकुर इस चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें