Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वालीबाल और कुश्ती में गुरपलाह स्कूल विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 07:51 PM (IST)

    हरोली ब्लाक के राजकीय उच्च विद्यालय गुरपलाह में आयोजित 37वीं छात्र-छात्राओं की अंडर-14 तीन दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के बैडमिटन के मुकाबले में हरोली स्कूल विजेता व पालकवाह स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी में बीटन विजेता व दुलैहड़ उपविजेता रहा। वालीबाल में हाई स्कूल गुरपलाह विजेता व गोंदपुर बुल्ला उपविजेता रहा। चैस में हरोली स्कूल विजेता व पालकवाह उपविजेता रहा।

    Hero Image
    वालीबाल और कुश्ती में गुरपलाह स्कूल विजेता

    संवाद सहयोगी, ऊना : हरोली ब्लाक के राजकीय उच्च विद्यालय गुरपलाह में आयोजित 37वीं छात्र-छात्राओं की अंडर-14 तीन दिवसीय खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के बैडमिटन के मुकाबले में हरोली स्कूल विजेता व पालकवाह स्कूल उपविजेता रहा। कबड्डी में बीटन विजेता व दुलैहड़ उपविजेता रहा। वालीबाल में हाई स्कूल गुरपलाह विजेता व गोंदपुर बुल्ला उपविजेता रहा। चैस में हरोली स्कूल विजेता व पालकवाह उपविजेता रहा। कुश्ती में हाई स्कूल गुरपलाह विजेता व बीटन स्कूल उपविजेता रहा। खो-खो में जीएमएस लोअर ललड़ी स्कूल विजेता व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ललड़ी स्कूल उपविजेता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला वर्ग के बैडमिटन मुकाबलों में पालकवाह स्कूल विजेता व हरोली उपविजेता रहा। चैस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली विजेता व हीरां स्कूल उपविजेता, कबड्डी में गुरपलाह विजेता व पूबोवाल उपविजेता, खो-खो में कांगड़ विजेता व बालीवाल उपविजेता, वालीबाल में गोंदपुर बुल्ला स्कूल विजेता व हरोली स्कूल उपविजेता रहा। मार्चपास्ट की ट्राफी हरोली स्कूल ने जीती।

    समापन समारोह में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दविद्र चंदेल मुख्य अतिथि रहे जबकि उनके साथ प्रधानाचार्य राजिद्र कौशल, जिला परिषद सदस्य कमल सैनी, डीईएसएसए उपाध्यक्ष चरणपाल उपस्थित रहे। मुख्य अध्यापक बहादुर सिंह राणा ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ-साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के लगभग 527 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

    इस अवसर पर डीपी रामपाल मिलू, डीपी कर्म चंद, ,डीपी विजय बहादुर, डीपी संजय कुमार, डीपी अजय कटारिया, डीपी संजीव कुमार,डीपी रीता राणा, डीपी मंजीत सिंह, सुरेंद्र रयात, अनिल कुमार, सतपाल, कुश्ती कोच दविद्र कुमार, पीईटी सन्नी लवेरिया व लखन राणा सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।