Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: ऊना जिले के गगरेट में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा की गाड़ी का एक्सीडेंट, सैलून से जा टकराई कार

    गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना उस समय हुई जब वह गगरेट में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव बिंदल को लाने के लिए गूगलेहड़ जा रहे थे। एक बाइकसवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सैलून से जा टकराई। इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी है। लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे विधायक

     जागरण संवाददाता, गगरेट। गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह गगरेट में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव बिंदल को लाने के लिए गूगलेहड़ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना गगरेट के गांव टटेहड़ा के पास की है, जहां चैतन्य शर्मा की गाड़ी के आगे एक कार और पीछे एक बाइक चल रही थी। अचानक बाइक सवार ने बीच सड़क में कार के सामने कट मार दिया। बाइक सवार को टक्कर से बचाने के प्रयास में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक सैलून से जा टकराई।

    गाड़ी में मौजूद थे पूर्व विधायक

    गाड़ी उस समय चैतन्य शर्मा का ड्राइवर चला रहा था। कार में पूर्व विधायक के साथ उनका पीएसओ और एक अन्य साथी भी मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने बताया कि सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "यह ईश्वर की कृपा है कि हम सभी सकुशल हैं।"

    वहीं एक दूसरी खबर में  कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी के समीप एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मंडी भराड़ी में एक ढाबे के नजदीक एचपी 24बी-6007 नंबर का ट्रक खड़ा था।

    इस दौरान चालक अजय कुमार निवासी गवाहन पीओ कोठीपुरा तहसील सदर ने अचानक उसे चला दिया, इसी दौरान एचपी 23ए-8655 नंबर की बाइक पर सवार एक युवक आया, जो ट्रक के साथ टकरा गया और सड़क पर गिर गया। बाइक सवार की पहचान अशीष कुमार पुत्र ब्रह्मदास निवासी पट्टा डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। यातायात पुलिस थाना भगेड़ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी मदन धीमान ने की है।