चितपूर्णी मंदिर परिसर में 40 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
चितपूर्णी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के पुलिस प्रशासन ने कदमता

संजीव ठाकुर भरवाई
चितपूर्णी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के पुलिस प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएसपी सृष्टि पांडे ने मंदिर परिसर का दौरा किया। उन्होंने चितपूर्णी मंदिर के अंदर व आसपास जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगह देखी। पहले चरण में यहां 40 सीसीटीवी कैमर लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिए हैं।
प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने तिरुपति बाला जी मंदिर की तर्ज पर चितपूर्णी मंदिर की सुरक्षा योजना का खाका तैयार करने की बात की थी। इसके लिए उन्होंने एसपी ऊना अर्जित सेन को इस सुरक्षा योजना का रोडमैप तैयार करने के आदेश भी दिए थे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कदमताल शुरू कर भी कर दी थी। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस हर दृष्टिकोण से हर पहलू को बारीकी से जांच कर रही है थी।
पुलिस ने इसके लिए 166 सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगह का चुनाव, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे लगाने, लैन कैब्लिग, ड्रोन से निगरानी रखने की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रशासनिक व तकनीकी दृष्टिकोण और श्रद्धालुओं के सही आंकड़े जुटाना आदि प्रमुख बातों पर कार्य करना था। कोरोना महामारी ने इस योजना को सिर चढ़ने से पहले ही धराशायी कर दिया। पुलिस प्रशासन को इस योजना से पीछे हटना पड़ गया।
दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद पुलिस प्रशासन फिर जागा है और इस अहम योजना को सिरे चढ़ाने के लिए जुट गया है। अम्ब उपमंडल की डीएसपी सृष्टि पांडे ने कहा कि मंगलवार को चितपूर्णी मंदिर परिसर का दौरान किया है। इस योजना के लिए पहले चरण में 40 सीसीटीवी कैमरों की जगह देखी गई है। इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ऊना को दी जाएगी। उसके बाद जिला उपायुक्त द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।