ऊना में विवाहिता पर ससुराल वालों ने किया अत्याचार, कार और 2 लाख रुपये नहीं देने पर किया मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न
ऊना के पूना गांव में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। 2024 में शादी के बाद ससुराल वाले गाड़ी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में पति सास-ससुर और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

संवाद सहयोगी, ऊना। जिला के हरोली पुलिस थाना के तहत पड़ते पूना गांव की विवाहिता को दहेज में एक गाड़ी व दो लाख रुपये न देने पर पति व ससुराल के अन्य लोगो ने मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
विवाहिता ने हरोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में पूना गांव के प्रदीप सिंह के साथ पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी।
शादी में उसके मायका पक्ष ने किसी भी चीज की कमी नहीं रखी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालो ने दो लाख रुपये व एक कार मांगने लग पड़े। मेरे माता पिता ने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज व अन्य मंहगे उपहार दिए थे।
लेकिन पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज के नाम पर उसका मानसिक व शारिरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके अलावा पति शराब के नशे में आए दिन उसका उत्पीडन करने के साथ-साथ उसके चरित्र बारे भी गलत बातें करने लगा।
पीड़िता ने पुलिस काे बताया कि उसके माता पिता द्वारा शादी के समय दिए गए आभूषण व अन्य सामान पर ससुराल वालों ने कब्जा जमा लिया है और अवैध रूप से अपने पास रखकर दुरुपयोग कर रहे हैं।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित पति प्रदीप सिंह, तरसेम सिंह (ससुर), बलदेव कौर (सास) निवासी पूना, गुरदीप कौर व सुलिंदर सिंह निवासी देहलां, और बनवारी लाल निवासी भंगला तहसील और जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला के एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।