Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में वारदात कर हिमाचल के जंगलों में छिपे थे लूट के आरोपित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Sep 2018 08:43 PM (IST)

    होशियारपुर पंजाब से लूट की वारदात को अंजाम देकर हिमाचल के जंगलों में भागे दो आरोपित तो पुलिस के हत्थे बुधवार को चढ़ गए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में वारदात कर हिमाचल के जंगलों में छिपे थे लूट के आरोपित

    संवाद सहयोगी, गगरेट : होशियारपुर पंजाब से लूट की वारदात को अंजाम देकर हिमाचल के जंगलों में भागे दो आरोपित तो पुलिस के हत्थे बुधवार को चढ़ गए थे। इनमें से एक आरोपित बाबू राम को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया था। वहीं बुधवार रात को हुई तेज बारिश में अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में बाबा बड़भाग ¨सह का रास्ता पूछने गए गुरमीत व सुमन में से गुरमीत को स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने धर दबोचा। वहीं एक आरोपित भाग गया। वारदात के दूसरे दिन पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा की अगुआई में सात पुलिस के जवान व चार हिमाचल पुलिस के जवानों की टीम तीसरे आरोपित को ढूंढने में लगी रही। पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपितों की कार में से पुलिस ने एक डबल बैरल की बंदूक व आठ दस मिर्ची पाउडर के पैकेट भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    हिमाचल पुलिस से पंजाब पुलिस ने बुधवार को मदद मांगी थी। हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे की तलाश जारी है ।

    चैन ¨सह, थाना प्रभारी, गगरेट

    ----------------

    ये आरोपित बुधवार को एक गाड़ी और 10,000 रुपए लूट कर पंजाब के चौहाल से भागे थे। हमने इनका पीछा किया। हिमाचल पुलिस की मदद से दो आरोपित पकड़ लिए थे। तीसरा भाग निकला था। आरोपितों के पास से हथियार भी मिले हैं।

    राजेश अरोड़ा, सब इंस्पेक्टर, होशियारपुर