Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ट्रक से भैंसें बरामद की, मामला दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 09:49 PM (IST)

    जिला मुख्यालय पर पुलिस टीम ने चेकिग के दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक चालक को जांच के लिए रोका।

    Hero Image
    पुलिस ने ट्रक से भैंसें बरामद की, मामला दर्ज

    जागरण संवाददाता, ऊना : जिला मुख्यालय पर पुलिस टीम ने चेकिग के दौरान संदेह के आधार पर एक ट्रक चालक को जांच के लिए रोका। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भैंसों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक नौशाद मुखत्यार निवासी मोहल्ला बजारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व सलीम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी नाकुड़ जिला सहारनपुर के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --

    मास्क न पहनने पर 54 लोगों के चालान

    जागरण संवाददाता, ऊना : जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 380 चालान किए हैं जिनमें से 310 चालान का मौके पर ही निपटारा करके 62,700 रुपये जुर्माना वसूला है। वहीं मास्क न पहनने पर 54 लोगों के चालान करके 27 हजार रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने 104 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर, 67 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने पर, 24 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 16 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, 20 चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, 14 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, पांच चालान दोपहिया पर ट्रिपल राइडिग करने पर, 70 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर व 59 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए। सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने पर 27 लोगों के चालान करके 2250 रुपये व अवैध खनन करने पर एक वाहन का चालान करके 4800 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner