Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में बसपा किसे देगी टिकट, आज लोस और विस की टिकटों पर मंथन करेगी पार्टी

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 11:10 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव (Himachal Lok Sabha Election 2024) और विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha by Election) के लिए बसपा आज प्रत्याशियों (BSP Candidiates HimachalI के नामों के लेकर मंथन करेगी। इस लेकर ऊना में बैठक रखी गई है। राज्य स्तरीय बैठक में पूर्व सांसद व केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राजा राम (Raja Ram) शिरकत करेंगे। उधर कांग्रेस और बीजेपी दो-दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं।

    Hero Image
    प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगी बीएसपी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, ऊना। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी आज ऊना के रक्कड़ कालोनी में होने वाली बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करेगी। जिला मुख्यालय के समीप रक्कड़ कालोनी में बसपा की राज्य स्तरीय बैठक में पूर्व सांसद व केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राजा राम शिरकत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि, पूर्व सांसद एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ. अवतार सिंह, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर दयाचंद व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बाहड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में चार लोकसभा व छह विधानसभा सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा चुनावो को लेकर जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र दिए हैं, उनसे बातचीत की जाएगी। यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव रमेश चंद भटोली ने दी है।

    उधर बीजेपी पहले ही विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 के 6 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। लोकसभा की दो सीटों पर हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री ठाकुर और मंडी से कंगना रनौत को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

    कांग्रेस ने मंडी से विक्रमादित्य को कंगना रनौत के सामने चुनावी मैदान में उतार चुकी है। हमीरपुर को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। पार्टी ने शिमला से विनोद सुल्तानपुरिया को प्रत्याशी घोषित किया है।

    खबर अपडेट की जा रही है।