Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस राज में फल-फूल रहा नशे का कारोबार', सुक्खू सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 10:50 AM (IST)

    अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर नशे के कारोबार को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चिट्टे का प्रकोप बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ कुछ नेता भी नशे के कारोबार में शामिल हैं। हाल ही में एसटीएफ ने पुलिस कर्मियों और तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें कई नेताओं के नाम सामने आए हैं।

    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने नशे के कारोबार को लेकर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ऊना। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल की सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में चिट्टे का प्रकोप बढ़ा है, वह अति चिंताजनक है। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है पर वर्तमान सरकार इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नशे के कारोबार में पुलिस के साथ कुछ नेता भी हैं शामिल'

    अब तो चिट्टे के दाग खाकी तक भी पहुंच रहे हैं, जबकि कई नेता भी रडार पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में नशे का कारोबार तेज गति से फल फूल रहा है। हाल ही में एसटीएफ ने प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कर्मियों व तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी।

    यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्नी संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात

    प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही कि चिट्टा तस्करी में हिमाचल पुलिस के कुछ कर्मियों के अलावा नेता भी शामिल हैं। एसटीएफ ने कुछ घरों में ही रेड डाली है, एक कथित सूची के मुताबिक कुछ पुलिस कर्मचारियों और नेताओं के भी नाम हैं।

    सुक्खू सरकार पर जमकर साधा निशाना

    उन्होंने कहा कि नगर परिषद संतोषगढ़ की कांग्रेस समर्थित पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद के घर पर कुछ दिन पूर्व हुई हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की रेड से स्थानीय शहरी कांग्रेस इकाई कार्यकर्ताओं ने पार्टी सदस्यता से सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। इसकी एक कॉपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भी प्रेषित की गई है।

    मंडी शहर में युवक की मौत के एक महीने में ही बल्ह में दूसरी मौत हो गई। बैठकों में पंचायतस्तर तक नशामुक्त अभियान चलाने के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन थानों में स्टाफ पूरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बल्ह थाना बिना प्रभारी के है। निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, हवलदार व सिपाहियों के कई पद रिक्त हैं। यही नहीं मंडी शहर की शहरी चौकी, सदर थाना में स्टाफ का टोटा है।

    युवाओं में चिट्टे जैसे नशे की बढ़ती लत चिंता का विषय: राठौर

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में राठौर ने कहा कि हिमाचल के युवाओं में चिट्टे जैसे नशे की बढ़ती लत चिंता का विषय है। प्रदेश की जेलों में चिट्टा तस्करी के पकड़े जा रहे आरोपितों को रखने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। राजनीतिक दलों को नशे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

    एक दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय एकजुट को प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए आगे आना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस के नए सिरे से पुनर्गठन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। इसके तहत पर्यवेक्षकों ने जिला और ब्लाक स्तर पर जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव लिए और अपनी-अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी है।

    यह भी पढ़ें- खुद को कानून से ऊपर समझते हैं अहंकारी राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल

    comedy show banner