बिलासपुर ने कुल्लू व हमीरपुर ने सोलन पर दर्ज की जीत
ऊना अंडर-25 अंतर जिलास्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार संतोषगढ़ और पेखूबेला क्रिकेट मैदानों पर हमीरपुर व बिलासपुर की टीमों ने मैच जीते हैं। पहले मैच में संतोषगढ़ के पीसीपीए क्रिकेट स्टेडियम पर हमीरपुर और कुल्लू के बीच मैच हुआ। टास जीत पहले बल्लेबाजी कुल्लू की टीम ने की और 4

संवाद सहयोगी, ऊना : अंडर-25 अंतर जिलास्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार संतोषगढ़ और पेखूबेला क्रिकेट मैदानों पर हमीरपुर व बिलासपुर की टीमों ने मैच जीते हैं। पहले मैच में संतोषगढ़ के पीसीपीए क्रिकेट स्टेडियम पर हमीरपुर और कुल्लू के बीच मैच हुआ। टास जीत पहले बल्लेबाजी कुल्लू की टीम ने की और 48 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 263 रन जोड़े। बल्लेबाज रवि ठाकुर ने सर्वाधिक 106 रन बनाए जबिकि यूतिश जमवाल ने 54, शुभम ने 37 व जयशोधन ने 23 रन जोड़े। हमीरपुर के गेंदबाज रोहित व दिव्यांश ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमीरपुर की टीम ने 44.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर मैच जीत लिया। बल्लेबाज शुभम अरोड़ा ने 72, मृदुल ने 79 व शौर्य ने 42 रन का योगदान दिया। गेंदबाज दक्ष नारायण ने तीन व विशाल ने दो विकेट हासिल किए। हमीरपुर ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में जेएनवी पेखूबेला क्रिकेट मैदान पर सोलन और बिलासपुर के बीच हुए मैच में पहले सोलन की टीम ने बल्लेबाजी की। 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। पारस परिहार ने 40, हिमांशु ने 30 व राहुल रवि कुमार ने 33 व पारस सुरेंद्र ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में लवकेश ने तीन, कार्तिक और रोहित ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम ने 29 ओवर में तीन विकेट खोकर 182 स्कोर कर दिया। बल्लेबाज दिग्विजय सिंह ने नाबाद 85 रन की पारी खेली व अभय मेहता ने 76 रन का योगदान दिया। मैच में बिलासपुर ने सात विकेट से जीत दर्ज कर अगले पड़ाव में जगह पक्की कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।