Nandpur Accident: नंदपुर में ट्राले से टकराया बाइक सवार, अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ा
Nandpur Accident ऊना जिले के नंदपुर में पिकअप ट्राले के साथ टकराने से 45 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में मौत का शिकार हुए बाइक सवार की पहचान रमन कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी ठठल के रूप में हुई है।
अंब, संवाद सहयोगी। Nandpur Accident, ऊना जिले के नंदपुर में पिकअप ट्राले के साथ टकराने से 45 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में मौत का शिकार हुए बाइक सवार की पहचान रमन कुमार पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी ठठल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अजय शर्मा निवासी कटौहड़ खुर्द ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह सोमवार देर शाम करीब 7.15 बजे बडूही में निजी काम निपटाकर वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच उसके आगे चल रहा बाइक चालक रमन कुमार सड़क किनारे खड़े एक पिकअप ट्राले से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद उसने घायल बाइक चालक को अन्य राहगीरों और उक्त ट्राला चालक की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, लेकिन यहां पर चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं अधिकारी
उधर, थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है और हादसे में मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके स्वजन के हवाले करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
आवाही नाग मोड़ कुल्लू निवासी से डेढ़ किलो चरस बरामद
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स फील्ड यूनिट सीआइडी कांगड़ा ने बैजनाथ पुलिस के सहयोग से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कांगड़ा-मंडी सीमा पर आवाही नाग मोड़ के पास कुल्लू जिला की आनी तहसील के एक व्यक्ति से एक किलो, 510 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपित को पकड़ने के साथ उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में हेड कांस्टेबल दीपक कुमार उनके साथ हेड कांस्टेबल राकी कुमार, अरुणा कुमारी, रविंद्र कुमार आदि शामिल थे। अब जांच का विषय यह है कि आखिर आरोपित के पास इतनी मात्रा में खेप कहां से आई और इस कारोबार में और कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं जिनके बारे में आरोपित से पूछताछ की जाएगी, ताकि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।