हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने लिया अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन का जायजा, इन सुविधाओं से होगा लैस
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। स्टेशन को स्थानीय संस्कृति के अनुसार सजाया गया है और यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं जिनमें लिफ्ट और चौड़ा फुटओवर ब्रिज शामिल हैं। स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क का भी निर्माण किया गया है।

जागरण संवाददाता, ऊना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया तथा उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे स्टेशन नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्टेशन पर बड़े स्तर पर कार्य किए गए हैं, जिससे स्टेशन का स्वरूप अब बेहद आकर्षक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग व प्रवेश द्वार को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मनाली स्थित माता हडिम्बा देवी मंदिर की शैली में सजाया गया है, जिससे स्टेशन की वास्तुकला को स्थानीय सांस्कृतिक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि इससे जहां यात्रियों को एक अच्छा स्टेशन देखने को मिलेगा वहीं हिमाचल के पर्यटन को भी पंख लगेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट का प्रबंध किया गया है ,जनरल मीटिंग हॉल, वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉज, 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज रैम्प व लिफ्ट सहित बनाए गए हैं ,विकलांग यात्रियों के लिए तीन विशेष शौचालयों का निर्माण किया गया है। इससे पहले केवल एक फुट ओवर ब्रिज था ,जिसमें रैंप की सुविधा नहीं थी, जिससे दिव्यांग यात्रियों को कठिनाई होती थी।
अब नए ओवरब्रिज में रैंप और लिफ्ट दोनों की सुविधा से दोनों प्लेटफॉर्मों के बीच आवागमन आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से दो-लेन सड़क का निर्माण तथा लगभग 1 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग एरिया का विस्तार किया गया है ताकि वंदे भारत ट्रेन से आने वाले यात्रियों को टैक्सी और गाड़ियों की पर्याप्त पार्किंग सुविधा मिल सके।
स्टेशन के नवीनीकरण का कार्य कर रही एमके ट्रेडिंग कंपनी व अनिल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कंपनियां कर्मचारियों को बेहतरीन कार्य करने के लिए साधुवाद दिया और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक रूप से तैयार हो रहा स्टेशन जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलवे मंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस मौके पर ई.कुलदीप यादव व ई एस. के. दुबे , हिप्र भाजपा के मीडिया सह संयोजक राजकुमार पठानिया, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, बलबिंद्र गोलडी, कुलदीप ठाकुर, विजय शर्मा, निखल राणा, गौरव सहित भाजपा नेता अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।