Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amb Haridwar Train: हरिद्वार जाने वाले हिमाचल के यात्रियों को अंब अंदौरा से मिलेगी ट्रेन सुविधा, शेड्यूल तय

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    Amb Andaura Haridwar Train रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार-ऊना मेमू ट्रेन सेवा का विस्तार अंब-अंदौरा तक करने का निर्णय लिया है। 7 जुलाई से शुरू हुई यह सेवा चंबा कांगड़ा और हमीरपुर जैसे क्षेत्रों के यात्रियों के लिए हरिद्वार की यात्रा को आसान बनाएगी। ट्रेन नंबर और समय सारणी की भी घोषणा की गई है।

    Hero Image
    ऊना रेलवे स्टेशन व ट्रेन का प्रतीकात्मक फोटो। जागरण आर्काइव

    जागरण टीम, अंब (ऊना)। Amb Andaura Haridwar Train, हरिद्वार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरिद्वार से ऊना तक चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा (64511/64512) का विस्तार अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 7 जुलाई से हरिद्वार के लिए शुरू होगी। इस रेल सेवा से चंबा कांगड़ा, नादौन, हमीरपुर सहित आसपास के इलाकों के यात्रियों को हरिद्वार तक की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 64511 हरिद्वार से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह दोपहर 12:30 बजे ऊना हिमाचल पहुंचेगी, फिर पनोह हाल्ट पर 12:45 बजे, चुरुरडू टकारला में 1:00 बजे और अंतिम पड़ाव अंब-अंदौरा स्टेशन पर दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी। यहां 10 मिनट का ठहराव होगा।

    इसके पश्चात वापसी में ट्रेन नंबर 64512 अंब-अंदौरा से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी। यह चुरुडू टकारला में 1:45 बजे, पनोह हाल्ट में 1:53 बजे, ऊना हिमाचल में 2:05 बजे और अंततः रात 9:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

    12 कोच वाली दो मेमू रैक का होगा रेल में उपयोग

    रेल सेवा में 12 कोच वाली दो मेमू रैक (3 मोटर कार 9 ट्रेलर कोच) का उपयोग किया जाएगा। इनकी कार्यप्रणाली को रोटेशनल पद्धति से संचालित किया जाएगा, जिससे संचालन में नियमितता बनी रहेगी।

    क्षेत्र के लोगों के लिए रहेगी बड़ी राहत

    ऊना से अंब तक रेल विस्तार क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। अब प्रदेश के विभिन्न जिलों से हरिद्वार की ओर धार्मिक, व्यावसायिक या अन्य उद्देश्यों से यात्रा करने वालों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।