Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी फिलिंग स्टेशन में मनाया स्थापना दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 05:39 PM (IST)

    स्वामी फिलिग स्टेशन समूरकलां में हिदोस्तान पेट्रोलियम (एचपी) का 47वां स्थाप

    Hero Image
    स्वामी फिलिंग स्टेशन में मनाया स्थापना दिवस

    संवाद सहयोगी, ऊना : स्वामी फिलिग स्टेशन समूरकलां में हिदोस्तान पेट्रोलियम (एचपी) का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। ग्राहकों को चाकलेट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। स्वाइप मशीन से भुगतान कर मेगा डिस्काउंट का लाभ भी प्राप्त किया।

    ग्राहकों को पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता के बारे में समझाया गया। शुद्धता की जांच कराई गई। ग्राहकों को यह भरोसा दिलवाया गया कि जो भी यह पेट्रोल व डीजल एचपी के पंप पर डलवाते हैं वह शतप्रतिशत शुद्ध है। ग्राहकों की सुविधाओं का स्वामी फिलिग स्टेशन में खास ध्यान रखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रबंधक ने बताया कि यहां ग्राहकों को फ्री एयर व प्यूरीफाइड पानी की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही तेल भरवाने पर दैनिक जागरण समाचार पत्र भी मुफ्त दिया जाता है।

    --------------

    इस प्रकार लें मेगा डिस्काउंट का लाभ

    फिलिग स्टेशन के मैनेजर राजेश ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने के तहत पेट्रोल पंप पर एटीएम या क्रेडिट कार्ड से 1000 रुपये का तेल भरवाने पर यह मेगा डिस्काउंट हर ग्राहक को मिलेगा। तेल डलवाने पर 992 रुपये की कटौती होगी, जिससे ग्राहकों को अन्य फिलिग स्टेशनों से सस्ते दामों पर पेट्रोल डीजल उपलब्ध होगा। ग्राहक 1000 रुपये की ट्रांजेक्शन पर 7.50 रुपये की सेविग कर सकते हैं। इसी तरह 10 हजार रुपये का तेल भरवाने पर 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह कस्टमर के आर्थिक बोझ को कम करेगा। ग्राहक पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता को भी जांच सकते हैं। इसके अलावा तेल भरवाने पर ग्राहक कैश की जगह एचपी पे एप के जरिये पेमेंट कर सकते हैं, जिसमें ग्राहकों को निश्चित एक प्रतिशत कैशबैक सुविधा का लाभ मिल रहा है। दूसरा कोरोना संकट में संक्रमण से भी राहत रहेगी।

    ----------------

    मानवता की सेवा में अग्रणी है स्वामी फिलिग स्टेशन

    स्वामी फिलिग स्टेशन सामाजिक कार्यो में भी समाज व सरकार की भरपूर मदद कर रहा है। फिर चाहे कोरोना काल में जरूरतमंदों को आर्थिक व खाने का सामान हो, फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप, पौधारोपण कार्यक्रम, समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और रोड सेफ्टी अभियान में लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।