Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Accident News: ऊना में सवारियों से भरा टेंपो पलटा, हादसे में एक बच्चे सहित 26 लोग घायल

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:26 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां धुसाड़ा इलाके में सवारियों से भरा एक टेंपो पलट गया। इस हादसे में एक बच्चे समेत 26 लोग घायल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल के ऊना में सवारियों से भरा टेंपो पलटा (फोटो सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टेंपो के पलटने से 26 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात धुसाड़ा इलाके में हुई। घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी लोग शुक्रवार सुबह धुसाड़ा से टेम्पो में सवार होकर पनोह में खेतों में काम करने गए थे। वापस लौटते समय टेम्पो चालक ने किसी अन्य वाहन से टकराने से बचने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद टेम्पो पलट गया और हादसे में 26 लोग घायल हो गए।

    बस और स्कूटी की टक्कर में व्यक्ति की मौत

    उधर, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार रात एक 26 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्कूटी सवार स्कूटी एचआरटीसी की बस से टकरा गया। यह घटना रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुई।

    मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के नादौन के सेरा गांव निवासी नरेश कुमार के बेटे कपिल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कपिल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

    बस चालक सुरेश कुमार ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह बाजार से गुजर रहा था, तो कथित तौर पर तेज गति से बाइक चला रहा कपिल बस से टकरा गया और घायल हो गया। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने हादसे में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)