Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरोली की जनता का विश्वास मेरी ताकत : मुकेश

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2015 09:13 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनका एजेंडा हरोली का संतुलित विकास व ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, ऊना : उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनका एजेंडा हरोली का संतुलित विकास व जनकल्याण है और इस एजेंडे को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उनका सपना और लक्ष्य हरोली को शिखर पर ले जाना है और पौने तीन साल के दौरान हरोली में विकास के नए मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। उद्योग मंत्री बाथड़ी के सिद्ध चानो मंदिर में शीश नवाने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में नगनोली से बाथड़ी तक अगर विकास की गूंज है। हरोली की जनता ने उन पर जो विश्वास दर्शाया है, वह उनकी ताकत है और पिछले 13 सालों में उन्होंने हरोली की जनता के भरोसे पर आंच नहीं आने दी है। उन्होंने कहा कि 13 साल पहले यहां की जनता ने जो सफेद चादर देकर उन्हें विधानसभा भेजा था, वह चादर आज भी उजली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि बेला-बाथड़ी सड़क के निर्माण के लिए 43 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भी पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरोली हलके में एसडीएम, डीएसपी, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय खोले जा चुके हैं और तमाम मूलभूत सेवाएं लोगों को हरोली हलके में मुहैया हो रही है।

    प्रदेश में पहली गैस पाईप लाईन हरोली हलके के टाहलीवाल में पहुंचाई गई है। हरोली की खड्डें चैनेलाइज हो रही हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि बाथू में 10 करोड़ से कामन फेसीलिटी सेंटर बनकर तैयार है। इसके अलावा विस में करोड़ों रुपये की सौगातों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

    इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, बाथड़ी के उपप्रधान बलबीर राणा, पंडित पुरुषोत्तम, बाबा सतपाल भगत, उजागर ¨सह, प्रीतम ¨सह, बल¨वद्र ¨सह, यशपाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।