Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात, केरल और मध्यप्रदेश की टीमों ने जीते मैच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2020 06:21 AM (IST)

    जिले में चल रही राष्ट्रीयस्तर की महिला अंडर-23 प्रतियोगिता के तहत सोमवार को हुए एलीट ग्रुप ए और बी के एक दिवसीय मुकाबलों में गुजरात केरल और मध्यप्रदेश की टीमों ने जीत हासिल की है।

    गुजरात, केरल और मध्यप्रदेश की टीमों ने जीते मैच

    जागरण संवाददाता, ऊना : जिले में चल रही राष्ट्रीयस्तर की महिला अंडर-23 प्रतियोगिता के तहत सोमवार को हुए एलीट ग्रुप ए और बी के एक दिवसीय मुकाबलों में गुजरात, केरल और मध्यप्रदेश की टीमों ने जीत हासिल की है।

    जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ौदा और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें बड़ौदा की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 144 रन बनाए। बड़ौदा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को 24 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मुकाबले में स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में गुजरात और विदर्भ के बीच मुकाबले में गुजरात की टीम ने  टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। विदर्भ की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन बनाए। गुजरात की टीम ने लक्ष्य 32.1 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गुजरात के बल्लेबाज सिमरन ने 54 रन नाबाद बनाए और भावना गोप्लानी ने 27 जबकि रेणुका चौधरी ने 22 व हनी पटेल ने नाबाद रहते हुए 18 रनों की पारी खेली।

    पीसीपीए मैदान संतोषगढ़ में केरल और मुंबई के बीच मुकाबले में केरल की टीम ने टॉस जीता और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। मुंबई की टीम 43.4 ओवर में मात्र 92 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के बल्लेबाज एम दक्षिणी ने 24 रन और शाइन ने 21 रन बनाए। केरल की टीम ने अपना लक्ष्य 34.1 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।