Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया सी-3 की बिक्री हुई शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 05:58 PM (IST)

    जागरण संवाददाता शिमला होम ऑफ नोकिया फोन्स एचएमडी ग्लोबल ने देश में मेड फॉर इंडिया मे

    नोकिया सी-3 की बिक्री हुई शुरू

    जागरण संवाददाता, शिमला : होम ऑफ नोकिया फोन्स एचएमडी ग्लोबल ने देश में मेड फॉर इंडिया मेड इन इंडिया नोकिया सी-3 की बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहक बड़ी स्क्रीन, पूरा दिन चलने वाली बैटरी व शानदार कैमरा के साथ नोकिया सी-3 एंड्रायड पर भरोसा कर सकते हैं। इसका मूल्य भी अत्यधिक किफायती है। यह एन्ड्रायड 10, आक्टाकोर प्रोसेसर एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे बायोमीट्रिक फिगरप्रिट सेंसर के साथ आलराउंड परफार्मेस देता है ताकि आप पूरी क्षमता के साथ काम कर सकें। इसके अलावा नोकिया सी-3 एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ उपलब्ध है। कंपनी के उपाध्यक्ष सनमीत कोच्चर ने कहा कि इसका उद्देश्य बेहतर अनुभव व किफायती मूल्य में भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। ड्यूअल सिम नोकिया सी-3 देश के सर्वोच्च मोबाइल रिटेलर्स नार्डिक ब्लू एवं सैंड कलर्स में 2जीबी, 16जीबी और 3जीबी, 32जीबी में 7499 रुपये और 8999 रुपये में 17 सितंबर से मिलना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner