Himachal News: दोस्त और पूर्व CJI टीएस ठाकुर से मिले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डेढ़ घंटे तक की बात; पहले एक साथ करते थे वकालत
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाहन के दाड़ो देवरिया में पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के आवास पर निजी दौरा किया। उन्होंने ठाकुर और उनके परिवारजनों से मुलाकात की और साथ में भोजन किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। धनखड़ और ठाकुर के बीच पुराने संबंध हैं जब वे दिल्ली हाईकोर्ट में साथ वकालत करते थे।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के दाड़ो देवरिया पंचायत में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को निजी दौरे पर पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से मिलने उनके घर पर पहुंचे। घर पर टीएस ठाकुर के परिजनों व ससुराल पक्ष के परिवारजनों से मिले।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने दाड़ो देवरिया के समीप सरसानी में अपना घर बनाया है। इस दौरान जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति के निजी दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
भारत के उपराष्ट्रपति करीब 11:30 बजे पूर्व चीफ जस्टिस के घर पहुंचे व उनके घर पर करीब डेढ़ घंटे तक रुके। इस दौरान उपराष्ट्रपति व उनके साथ आए लोगों को भोजन करवाया गया।
जिसके बाद वह वापस चले गए। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के छोटे ससुर सेवानिवृत्त अध्यापक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि भारत के उपराष्ट्रपति व पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में एक साथ वकालत की गई थी।
उसके बाद टीएस ठाकुर न्यायाधीश के रूप में चयन हो गया। जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वकालत करते रहे। उस दौरान उनके अच्छे संबंध थे। इसी के चलते डॉक्टर वाईएस परमार वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति दाड़ो देवरिया पहुंचे थे।
सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ अपने निजी दौरे पर दाड़ो देवरिया में पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे टीएस ठाकुर के घर पर आए थे। जहां वह उनसे व उनके परिवारजनो से मिले व भोजन किया, उसके बाद वापिस नौणी यूनिवर्सिटी लौट गए, जहां से वह चंडीगढ़ गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।