Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: एमएमयू की प्रशिक्षु डॉक्टर ने लगाया रैगिंग का आरोप, विवि प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की तो पुलिस के पास पहुंची

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 07:02 AM (IST)

    Solan News सोलन जिला स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) सुल्तानपुर में प्रशिक्षु छात्रा ने सीनियर के विरुद्ध रैगिंग करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। निजी विश्वविद्यालय में पंजाब निवासी ईएनटी विभाग की प्रशिक्षु ने शिकायत में कहा है कि इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी बताया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तंग आकर पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।

    Hero Image
    एमएमयू की प्रशिक्षु डाक्टर ने लगाया रैगिंग का आरोप, मामला दर्ज

    संवाद सहयोगी, सोलन। सोलन जिला स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) सुल्तानपुर में प्रशिक्षु छात्रा ने सीनियर के विरुद्ध रैगिंग करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। निजी विश्वविद्यालय में पंजाब निवासी ईएनटी विभाग की प्रशिक्षु ने शिकायत में कहा है कि इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी बताया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंग आकर पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।  पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि उसकी सीनियर डा. शैफाली मदान उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान कर रही है। डा. शैफाली ने 23 फरवरी को रैगिंग की, उसे धक्का मारा, जिससे उसका सिर दीवार पर लगा और वह नीचे गिर गई।

    पुलिस थाना धर्मपुर में रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इससे उसे चोट तो लगी ही, साथ ही मानसिक तौर पर बहुत घबरा गई। संबंधित विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई।

    वहीं, इस विषय में जब महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय प्रबंधन से पक्ष जानना चाहा तो पदाधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह का कोई भी मामला ध्यान में नहीं आया है। सख्त कानूनी कार्रवाई होने के बावजूद संस्थानों में ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लग रहा है।

    इससे पहले भी कई बड़े संस्थानों में रैगिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिनकी शिकायत पुलिस तक पहुंची है। संस्थानों में एंटी रैगिंग कमेटी गठित करने के भी निर्देश हैं, लेकिन कई निजी संस्थान इस दिशा में गंभीर नजर नहीं आते हैं।

    शिकायत के आधार पर पुलिस थाना धर्मपुर में एचपी शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3, 4 (5), 5 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी इस विषय पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। प्रशिक्षुओं व प्रबंधन से पूछताछ के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।  - गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक, सोलन।

    य‍ह भी पढ़ें -

    Lok Sabha Election 2024: BJP ने कांगड़ा और मंडी से की उम्मीदवारों की घोषणा, जन्मदिन के अगले दिन मिला कंगना को बर्थडे गिफ्ट

    बागियों पर भड़के हिमाचल के मंत्री, कहा- जनता के सामने भाजपा का चेहरा बेनकाब; यहां नहीं चलेगी आया राम-गया राम की संस्कृति

    comedy show banner
    comedy show banner