सोलन में फर्जी नंबर की गाड़ी में PSO बताने वाले सहित तीन गिरफ्तार, वर्दी पहनकर घूम रहे थे आरोपी
सोलन पुलिस ने फर्जी नंबर की गाड़ी में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक व्यक्ति ने खुद को विधायक का पीएसओ बताते हुए हरियाणा पुलिस की फर्जी वर्दी पहनी थी। पुलिस ने गाड़ी से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए। जांच में पता चला कि गाड़ी का नंबर फर्जी था और पिस्तौल का लाइसेंस भी केवल हरियाणा के लिए मान्य था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोलन में फर्जी नंबर की गाड़ी में PSO बताने वाले सहित तीन गिरफ्तार (File Photo)
संवाद सहयोगी, सोलन। सोलन पुलिस ने फर्जी नंबर की गाड़ी में पीएसओ बताने वाले सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला थी। पुलिस ने गाड़ी से पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। ट्रैफिक पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि परवाणू से नीले रंग की हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी हूटर और फ्लैश लाइट जलाते सोलन की ओर तेज गति से आ रही है।
सोलन में पुलिस ने गाड़ी को रोका तो चालक ने गाड़ी भगा दी। यातायात पुलिस ने दोहरी दीवार के पास नाका लगाकर स्कार्पियो गाडी (नंबर एचआर 06 एडी-0001) को रोक लिया। गाड़ी में एक व्यक्ति ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उसने खुद को विधायक का पीएसओ और गाड़ी को विधायक की बताया। पुलिस ने उससे पहचानपत्र मांगा, तो वह दिखा नहीं सका।
जांच में पता चला कि वह फर्जी वर्दी पहनने हुए था। पिस्टल का लाइसेंस भी केवल हरियाणा राज्य के लिए मान्य था। पुलिस ने एप से गाड़ी के नंबर की जांच की तो वह नंबर एक टोयोटा क्रिस्टा गाड़ी का निकला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।