तरुण गर्ग बने परवाणू-कालका लॉयंस क्लब के अध्यक्ष
लॉयंस क्लब परवाणू-कालका की बागडोर अब लॉयन तरुण गर्ग के हाथ होगी। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, परवाणू : लॉयंस क्लब परवाणू-कालका की बागडोर अब लॉयन तरुण गर्ग के हाथ होगी। लॉयंस क्लब परवाणू-कालका का वार्षिक कार्यकाल पूरा होने पर नए अध्यक्ष के रूप में क्लब ने लॉयन तरुण गर्ग को चुना। इसके अलावा क्लब द्वारा लॉयन सचिन गोयल को सचिव तथा लॉयन राहुल अत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इस मौके पर मौजूद क्लब के सदस्यों ने नए अध्यक्ष को बधाई दी।
कोरोना संकट के दौरान भी तरुण गर्ग तथा सचिन गोयल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सेवा तथा परवाणू के विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा नगर परिषद में फुट सैनिटाइ•ार मशीनें उपलब्ध करवाई। तरुण गर्ग ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह क्लब की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।