Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता में जतोग छावनी को देश में तीसरा स्थान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 07:38 PM (IST)

    छावनी परिषद जतोग ने स्वच्छता में अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए एक बार फिर देशभर में तीसरा स्थान हासिल कर राष्टीय आवार्ड हासिल कर लिया है। इस सम्मान के बाद एक बार फिर मेरठ की रहने वाली आईडीईएस जतोग छावनी की सीईओ तनु जैन ने प्रदेश का नाम देशभर में रोशन करवाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में बीते दिनों देश की करीब सात छावनी परिषदों को विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने पर

    स्वच्छता में जतोग छावनी को देश में तीसरा स्थान

    संवाद सूत्र, सुबाथू : जगोत छावनी परिषद ने स्वच्छता में अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए फिर देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मेरठ की रहने वाली आइडीईएस जतोग छावनी की सीईओ तनु जैन ने प्रदेश का नाम देशभर में रोशन करवाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में बीते दिनों देश की करीब सात छावनी परिषदों को विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया। करीब सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने बेहतर कार्य करने वाली छावनियों को बधाई देते हुए 10 अलग-अलग श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया। सुबाथू व जतोग छावनी की सीईओ तनु जैन ने बताया कि जतोग छावनी को फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में तीसरा स्थान मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से सर्वेक्षण 2019 का सम्मान पत्र व महात्मा गांधी की प्रतिमा का सम्मान पुरस्कार हासिल करने के बाद उन्होंने इस सम्मान का श्रेय जतोग छावनी की जनता व छावनी परिषद जतोग के कर्मचारियों को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें