Solan News: हिमाचल में बनी 15 दवाओं के सैंपल फेल, संबंधित फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी
हैरानी की बात है कि इनमें से 15 दवाईयों हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों में बनी थी। मई माह में सीडीएससीओ द्वारा देश भर से 1302 सैंपल भरे गए थे। फेल पाए गए सैंपल में दर्द निवारक उल्टी दस्त एंटीबायोटिक डायरिया व उच्च रक्तचाप की दवाईयां शामिल हैं।

सोलन, जागरण संवाददाता। केंन्द्रीय औषधि मानक निंयत्रण संगठन द्वारा मई माह में देश भर से लिए गए 27 दवाईयों के सैंपल फेल हुए हैं। हैरानी की बात है कि इनमें से 15 दवाईयों हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों में बनी थी। मई माह में सीडीएससीओ द्वारा देश भर से 1302 सैंपल भरे गए थे। फेल पाए गए सैंपल में दर्द निवारक, उल्टी दस्त, एंटीबायोटिक, डायरिया व उच्च रक्तचाप की दवाईयां शामिल हैं। राज्य दवा नियंत्रक विभाग द्वारा सबंधित फार्मा कपंनियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एसेंट फार्मा फोरेस्ट रोड साेलन से लिया गया गर्भावस्था में दी जाने वाली दवा का सैंपल मिसोप्रोस्टोल का सैंपल फेल पाया गया है। इसी प्रकार एल्वस हैल्थकेयर नालागढ़ से लिया गया एंटीबायोटिक दवा डाक्सीसाईक्लिन कैप्सूल तथा टेरेस फार्मा संसारपुर कांगड़ा से लिया गया उच्च रक्तचाप की दवा टेल्मीसर्तन का सैंपल भी फेल हुआ है। एलांईस बायोटेक बद्दी से लिया गया सूजन के लिए प्रयोग होने वाली दवा हेपरिन सोडियम इंजैक्शन , एल्केम लेबोट्रीज बद्दी से लिया गया गले के दर्द की एंटीबायोटिक दवा एमोक्सोलीन का सैंपल भी फेल पाया गया है।
गल्फा लैबोट्रीज थाना बद्दी से लिया गया बुखार की दवा पैरासिटामोल, स्पास रेमेडीज बद्दी से लिया गया दर्द निवारक दवा ओमीप्राजोल कैप्सूल का सैंपल भी फेल हुआ है। जी लैबोट्रीज पावंटा साहिब से लिया गया एंटीबायोटिक दवा एमोक्सोलीन एंड पोटाशियम टेबलेट तथा कोटैक्स मेडिकल कंपनी बद्दी से लिए गए बुखार व दर्द की दवा नीमोसलाईड एंड पैरासिटामोल का सैंपल भी फेल हुआ है। इसके आलावा बुखार की दवा पैरासिटामोल ओरल सेसपेंशन को भी फेल हुआ है। यह सैंपल कोसमास फार्मा बरोटीवाला बद्दी से लिया गया था।
साईपर फार्मा बद्दी से लिया गया डायरिया के लिए प्रयोग होने वाली दवा लोपरामाईड हाईड्रोक्लोराईड व एलर्जी की दवा क्लोरफेनिरामाईन मेल्टीड टेबलेट का सैंपल भी फेल पाया गया है। एएनजी लाईफ सांईस बद्दी से लिया गया एंटीडायबीटीक दवा ग्लाईप्राईड टेबलेट व साईपर फार्मा बद्दी से लिया गया पेट के लिए प्रयोग होने वाला बैक्सील्स कैप्सूल व डायरिया के लिए प्रयोग होने वाला ओफ्लाक्सासिन टेबलेट का सैंपल भी फेल हुआ है।
इसके आलावा सांई पेंरटल्स हैदराबाद से लिया गया हेप्रीन इंजैक्शन, माड्रन लैबोरेट्री मध्य प्रदेश से लिए गए डाक्सीसाईक्लीन हाईड्रोक्लोराईड, नंदनी मेडिकल लेबोट्री इंदौर से लिए गए जेंटामाईसिन इंजैक्शन, बेंगोल कैमिकल एंड फार्मासियूटीकल से लिए गए ओरिंडाजोल, कैडिला फार्मा जम्मू-कश्मीर से लिए गए टींडाजोल का सैंपल फेल हुआ है। इंसेंट रेमेडीज पंजाब से लिए गए डिहाईड्रोक्लोराईड सोडियम टेबलेट, आरेन लेब बिहार से लिए गए पैरासिटामोल, यूनिक बायोटेक तेलंगाना से लिए गए प्रोबायोटेक कैप्सूल का सैंपल भी फेल हुआ है।
राज्य दवा निंयत्रक नवनीत मरवार का कहना है कि जिन फार्मा कंपनियों के सैंपल फेल हुए हैं उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। संतोषजनक जवाब ना पाए जाने पर सबंधित दवा का लाईसैंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फेल पाए गए दवा के सैंपल के कारणें का पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।