Himachal News: सिरमौर के सिनेमाघरों में नई पहल, फिल्म से पहले दिखाया जाएगा सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश
सिरमौर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने एक नई पहल की है। अब सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले सड़क सुरक्षा का संदेश दिखाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है क्योंकि सिरमौर इस मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। परिवहन विभाग के इस कदम का सिनेमाघर मालिकों ने स्वागत किया है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर में क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब जिले के सिनेमाघरों में प्रत्येक फिल्म के प्रदर्शन से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश दिखाना अनिवार्य होगा।
वर्तमान में जिला सिरमौर में केवल एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल पांवटा साहिब स्थित डिशूम मल्टीप्लेक्स ही है। इस आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन भी शुरू कर दिया गया है। डिशूम मल्टीप्लेक्स के सीएमडी अवनीत सिंह लांबा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए शुरू की गई यह मुहिम अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सिरमौर से शुरू हुई यह महत्वपूर्ण पहल भविष्य में पूरे प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के लिए एक उदाहरण बनेगी और वहां भी सड़क सुरक्षा संदेशों का प्रसारण अनिवार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ऊना जिले के बाद सिरमौर जिला प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में दूसरे स्थान पर है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए न केवल जिला पुलिस सक्रिय है, बल्कि सड़क सुरक्षा क्लब भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में प्रदेश में हुई 2107 सड़क दुर्घटनाओं में 806 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 3290 लोग घायल हुए है।
उधर जिला सिरमौर की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में एक कदम उठाते हुए सिनेमाघरों को भी नैतिकता के आधार पर इस जागरूकता अभियान में शामिल किया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।