एचएएस रोहित राठौर ने संभाला एसडीएम सोलन का पदभार
चंबा, सरकाघाट और कुल्लू में एसडीएम के पद पर सफलतापूर्वक सेवाएं दे च
जागरण संवाददात, सोलन : चंबा, सरकाघाट और कुल्लू में एसडीएम के पद पर सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके रोहित राठौर ने अब सोलन में एसडीएम का पदभार संभाला है। एचएएस 2008 बैच के अधिकारी रोहित राठौर जिला बिलासपुर के स्थायी निवासी हैं। वह सोलन में एसडीएम का पद संभालने से पहले पांगी में रेजिडेंट कमीश्नर के पद पर तैनात थे। हालांकि उन्हें सर्वप्रथम बतौर एसडीएम का कार्य प्रभार चंबा में मिला, उन्होंने वर्ष 2010-13 तक चंबा में सेवाएं दी। इससे पूर्व वह जिला सोलन के कुनिहार में बतौर बीडीओ भी काम कर चुके हैं। बीडीओ रहते समय उन्होंने हिमाचल प्रदेश को देश का पहला फोटोयुक्त एवं मतदाता पहचान पत्र बनाने वाला राज्य बनने का गौरव दिलाया। इसके बाद चंबा, सरकाघाट और फिर कुल्लू में उन्होंने बतौर एसडीएम कार्य किया। 2008 बैच के अधिकारी रोहित राठौर की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसफ स्कूल एजिप्ट काहिरा विदेश से हुई है। इसके बाद वह दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली स्कूल से पढ़े हैं।
------
राठौर के कार्यकाल में नाटी गिनीज बुक में शामिल
कुल्लू में बतौर एसडीएम तैनात रोहित राठौर ने कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान कुल्लू की नाटी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तक पहुंचाया। इस दौरान डीसी राकेश कंवर व उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया और हिमाचल को यह गौरव प्राप्त हुआ।
--------
गो कुल्लू वेबसाइट में भी छाए
कुल्लू की बर्फीली घाटियां कई दफा ट्रैकर्स के लिए घातक भी साबित होती हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब ट्रैकर्स घाटियों में फंस गए और फिर वापस मृत पहुंचे। कुछ के गायब होने के भी मामले आते रहे हैं। इस सारे घटनाक्रम को लेकर कुल्लू में गो कुल्लू वेबसाइट पर एसडीएम की अध्यक्षता में कार्य किया गया। यहां एक ऐसी वेबसाइट तैयार की गई, जिस पर लॉग इन के बाद ट्रैकर्स की लोकेशन पर एक दम पता चल सकता था और उन्हें फौरन रेस्कयू किया जा सकता था। इस कार्य के लिए भी कुल्लू प्रशासन को स्टेट सिविल अवार्ड से सम्मानित किया गया। अब यह वेबसाइट टै्रकर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है।
-----------
ईमानदारी सबसे बड़ा फर्ज : रोहित
रोहित राठौर ने कहा कि ईमानदारी उनका सबसे बड़ा फर्ज है। काम के लिए वह हर समय तत्पर हैं। इससे पहले भी उन्हें जो प्रोजेक्ट मिले उन्होंने ईमानदारी से पूरे किए। सोलन में विकासशील कार्यो को वह प्राथमिकता के आधार पर लेंगे। लोगों के रुके हुए काम निपटाए जाएंगे। फोरलेन और राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का बेहतर आयोजन करने का प्रयास रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।