Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:45 PM (IST)
सोलन की चेस्टर हिल्स सोसाइटी में आठ दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है जिससे लगभग 200 निवासी परेशान हैं। निवासियों ने बिल्डर और प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर जल शक्ति विभाग की कमेटी ने निरीक्षण किया और एसडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, सोलन। चेस्टर हिल्स सोसाइटी में पिछले आठ दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर और प्रबंधन पर जानबूझकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें बोरवेल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का वायदा किया गया था, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बावजूद पानी घरों तक नहीं पहुंच पाया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले परिवारों का कहना है कि सातवीं मंजिल तक टैंकर के जरिए पानी पहुंचाना संभव नहीं है, जिसके चलते लोग गंभीर परेशानी झेल रहे हैं। लोगों ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सोलन उपायुक्त से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इस मामले में कोई समाधान नहीं मिला है।
बता दें कि परेशान निवासी डीसी सोलन और एसडीएम से मुलाकात कर चुके हैं। इस बीच एसडीओ जल शक्ति विभाग की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सोसाइटी का निरीक्षण भी किया, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई भी प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं रहा।
निवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। चेस्टर हिल्स सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने कहा कि सोसाइटी में करीब 200 लोग रहते हैं जो इन दिनों प्यासे हैं और परेशानी झेल रहे हैं।
कुछ लोगों ने बिल्डर व सोसाइटी के लोगों के बीच चल रहे इस विवाद के चलते सोसाइटी को ही छोड़कर दूसरे शहरों की तरफ रूख कर लिया है। सोसाइटी के लोगों का यह भी आरोप है कि जब से उन्होंने बिल्डर से रजिस्ट्री व म्यूटेशन के बारे में पूछना शुरू किया है, उसी समय से उनके घरों की जलापूर्ति को बाधित करना शुरू कर दिया गया है।
एसडीएम सोलन पूनम बंसल ने बताया कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो निवासियों और बिल्डर से बातचीत कर समाधान तलाशने के साथ-साथ रिपोर्ट भी तैयार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।