Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: सोलन में भारी बारिश से दो मंजिला इमारत ढही, एक ही परिवार के 4 लोग घायल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोलन जिले के चेवा पंचायत के उदयपुर गांव में एक दो मंजिला इमारत ढहने से एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को सीएचसी धर्मपुर से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया है। इमारत में कुल छह सदस्य थे जिनमें दो बच्चे शामिल हैं जो सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    कुमारहट्टी में दो मंजिला इमारत गिरने से चार घायल।

    संवाद सहयोगी, सोलन। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार सुबह करीब छह बजे ग्राम पंचायत चेवा के गांव उदयपुर (कुमारहट्टी) में दो मंजिला इमारत के ढहने से उसमें रह रहे परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेवा पंचायत की प्रधान सुमन ने बताया कि जैसे ही उन्हें इमारत ढहने की जानकारी मिली, तो अन्य लोगों के साथ मौके पर गए। घायलों को सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया है।

    बताया जा रहा है कि भवन में कुल छह सदस्य थे, जिनमें चार बड़े वो दो बच्चे शामिल हैं। बच्चों को किसी तरह की चोटें नहीं आई है।

    गौरतलब है कि जिला के सभी क्षेत्रों में रात से ही भारी बारिश का क्रम जारी है। अधिकांश क्षेत्रों की संपर्क सड़कें भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है। दर्जनों पंचायतों में आधी रात से बिजली भी गुल है।

    comedy show banner