Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Solan: जिला उपनिदेशक कार्यालय की छत से गिरा प्लस्तर, महिला अधीक्षक का फटा सिर

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 16 May 2023 06:32 AM (IST)

    उपनिदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी ने बताया कि मौके पर जेई को भी बुलाया गया था जो जल्द ही टेक्निकल रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि उपनिदेशक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Solan: जिला उपनिदेशक कार्यालय की छत से गिरा प्लस्तर, महिला अधीक्षक का फटा सिर

    सोलन, संवाद सहयोगी। चंबाघाट स्थित जिला उपनिदेशक कार्यालय उच्च शिक्षा की छत से सोमवार दोपहर बाद अचानक से प्लस्तर गिर गया। इस घटना में उपनिदेशक कार्यालय में तैनात महिला अधीक्षक घायल हो गई।

    घटना के समय कार्यालय के अन्य कर्मचारी दोपहर का भोजन करने बाहर गए हुए थे, नही तो कोई अन्य कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ सकता था। कार्यालय में एक अन्य महिला कर्मचारी थोड़ी दूरी पर बैठी थी, जो चोटिल होने से बच गई। उपनिदेशक कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद तुरंत घायल महिला को चंबाघाट स्थित ईएसआई प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को सिर पर तीन से चार टांके लगे है व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है। छत से प्लस्तर गिरने के चलते कार्यालय में कंप्यूटर व अन्य सामान को भी नुकसान पुहंचा है। घटना के समय उपनिदेशक उच्च शिक्षा जगदीश नेगी कार्य के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत कार्यालय पहुंचे।

    जगदीश नेगी ने बताया कि मौके पर जेई को भी बुलाया गया था, जो जल्द ही टेक्निकल रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि उपनिदेशक कार्यालय काफी जर्जर हालत में है व यहां भविष्य में भी कोई घटना हो सकती है। नेगी ने कहा कि कार्यालय में जल्द खाली करके दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। वहीं कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपायुक्त से भी मिलेंगे।