एसडीएम के खिलाफ सोलन में सांकेतिक हड़ताल
एसडीएम सोलन और इंस्पेक्टर के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है।
जागरण संवाददाता, सोलन : एसडीएम सोलन और इंस्पेक्टर के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। शहर के व्यापारियों की दुकानों के चालान करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को शहर के व्यापारियों ने तीन घंटे तक सांकेतिक हड़ताल की और शहर के मालरोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार, अपर बाजार की अधिकतर दुकानों को बंद रखा। व्यापारियों का कहना है कि चालान ठीक है, लेकिन अधिकारियों का बर्ताव सही होना चाहिए।
व्यापारियों के एक वर्ग का नेतृत्व कर रहे पूर्व अध्यक्ष कुशल जेठी ने कहा कि एसडीएम द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके तबादले की मांग उठाई जाएगी। जेठी ने बताया कि उन्होंने एसडीएम सोलन के खिलाफ एसपी के पास लिखित शिकायत पत्र भी सौंपा है। व्यापारियों की दुकानें बंद करवाना उचित नहीं : शहरी कांग्रेस
सोलन सिटी कांग्रेस ने मंगलवार को अध्यक्ष अंकुश सूद के नेतृत्व में उपायुक्त केसी चमन से मुलाकात की। उन्होंने बाजार को त्योहार के सीजन में रविवार के दिन भी खुला रखने को लेकर छूट के बारे में निवेदन किया। अंकुश सूद ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से मध्यम एवं निम्न व्यापारी वर्ग को नुकसान हुआ है, साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए उपायुक्त सोलन को इस बारे में राहत देनी चाहिए। इस मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, रजत थापा, महासचिव सिटी कांग्रेस अमन सेठी, रोहित शर्मा व सचिन मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।