Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही: सोलन के स्कूल में मिड-डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, महिला वर्कर निष्कासित

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 09:42 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए बने मिड-डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि अभी भोजन बच्चों में नहीं परोसा गया था। इस लापरवाही के चलते स्कूल प्रबंधन समिति ने महिला वर्कर को निष्कासित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सोलन के स्कूल में मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली मिली है। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, सोलन। जिला सोलन के प्राथमिक स्कूल जालंग में बच्चों के लिए बनाए मिड-डे मील में छिपकली निकली है। गनीमत रही कि अभी भोजन बच्चों में नहीं परोसा गया था।

    स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने गुणवत्ता जांच के लिए जैसे ही दाल को हिलाया तो मरी हुई छिपकली सामने आ गई। इसके बाद आनन-फानन में मौजूद कर्मियों ने दाल में से छिपकली निकालकर फेंक दी।

    महिला वर्कर को किया निष्कासित

    स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने स्कूल मुखिया को सूचित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले में जांच भी बिठा दी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए मिड-डे मील वर्कर महिला को निष्कासित कर दिया है। लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य और जिंदगी के साथ इस तरह का खिलवाड़ होना बड़ी लापरवाही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में इन स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के बाद नहीं मिलेगी छुट्टी, 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे स्कूल; नई व्यवस्था लागू

    पहले भी सामने आ चुके हैं कई लापरवाही के मामले

    बता दें कि अर्की स्थित जालंग स्कूल में इससे पहले भी मध्याह्न भोजन में लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विभाग ने कई बार लिखित आदेश देकर स्कूल को चेताया भी था।

    इसके बाद अब भोजन में छिपकली मिलने से बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने बैठक की, जिसमें जिला एमडीएम नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

    जिला सोलन एमडीएम नोडल अधिकारी राजकुमार पराशर ने बताया कि मिड-डे मील में बच्चों के लिए बनी दाल में छिपकली मिलने की शिकायत आई है। इस पर एसएमसी ने प्रस्ताव पास किया है कि वह संतुष्ट नहीं है। कार्रवाई करते हुए महिला वर्कर को निष्कासित कर दिया है।

    'बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें अध्यापक'

    वहीं, एक दूसरे मामले की बात करें तो धर्मशाला में कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवेंद्र जग्गी ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दे रही है। इसके तहत स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रूम बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

    देवेंद्र जग्गी धर्मशाला हलके के तहत राजकीय उच्च विद्यालय झियोल और मंदल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जग्गी ने अध्यापकों से आह्वान किया वे बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने दोनों स्कूलों के बच्चों को सम्मानित भी किया।

    इस दौरान उन्होंने दोनों स्कूलों के बच्चों को 21000-21000 रुपये की राशि भेंट की। इसके अलावा झियोल स्कूल के शौचालय के लिए तीन लाख और कमरों के लिए भी तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर नगर निगम की महापौर नीनू शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, प्रधान मंजीत चौधरी, विक्रांत, मलकीत चौधरी सुरेश पप्पी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: बिलासपुर में बारिश न होने से मिट्टी में मिलीं उम्मीदें, किसानों को करोड़ों का नुकसान; कई फसलें खराब

    comedy show banner
    comedy show banner