Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जल्द भरेंगे शिक्षकों के 3101 रिक्त पद', हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बड़ा एलान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:12 PM (IST)

    शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की पदोन्नति और खाली पदों को भरने पर ध्यान दे रही है। शिक्षकों और छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों का दौरा कराया जा रहा है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। दून विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा।

    Hero Image
    हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बीबीएन। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में अध्यापकों की पदोन्नति में आए ठहराव को कांग्रेस सरकार ने दूर किया है। समयबद्ध पदोन्नति के साथ अध्यापकों के रिक्त पद भी भरे जा रहे हैं। शिक्षकों के 3101 रिक्त पद चयन आयोग के माध्यम से जल्द भरे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्दू और पंजाबी शिक्षकों के भी 18 पद भरे गए हैं। आवश्यकतानुसार और पद भी भरे जा रहे हैं। सरकार शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों का एक्सपोजर विजिट करवा रही है। इसका उद्देश्य उनके दृष्टिकोण और शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक परिवर्तन लाना है।

    रोहित ठाकुर मंगलवार को औद्योगिक शहर बद्दी पहुंचे। उन्होंने बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है। एनुअल स्टेटस आफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) 2024 के अनुसार हिमाचल में विद्यार्थियों का रीडिंग लेवल देश में सबसे बेहतर पाया गया है।

    प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और धरातल पर योजनाओं के उचित कार्यान्वयन का परिणाम है। प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कम छात्र नामांकन वाले स्कूलों का विलय, शिक्षकों व अन्य कर्मियों का युक्तीकरण, रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी और सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों की स्थापना मुख्य कारक हैं।

    दून विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर में पांच करोड़ रुपये से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए 10 पद स्वीकृत किए गए हैं।

    इस कार्यालय के माध्यम से 61 प्राथमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने हरिपुर संडोली, चकण तथा स्वराजमाजरा लबाना में आवश्यकता अनुसार प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक विद्यालय खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईं तथा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की।

    रोहित ठाकुर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार ने शिक्षा मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र में छात्रों की अधिक संख्या के दृष्टिगत शिक्षा अधोसंरचना को और मजबूत करने की मांग की। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईं तथा प्रधानमंत्री श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

    इस दौरान नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन चौधरी व कुलतार सिंह, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, दून के उपमंडल अधिकारी राजकुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा महेंद्र सिंह, बद्दी के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ज्ञान चंद, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के प्रधानाचार्य रामलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।