Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्मा कंपनियों को उचित दाम पर मिले कच्चा माल : सिंगला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 12:24 AM (IST)

    कोरोना महामारी के पश्चात भारत की तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था में फार्मा उद्योगों की अहम रोल है।

    Hero Image
    फार्मा कंपनियों को उचित दाम पर मिले कच्चा माल : सिंगला

    संवाद सहयोगी, बद्दी : कोरोना महामारी के पश्चात भारत की तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था में फार्मा उद्योग के महत्वपूर्ण रोल पर आधारित अंतरराष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन नोएडा में हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय फार्मा उद्योगों का विश्व की प्रसिद्ध फार्मा कंपनियों के साथ तालमेल स्थापित करवाना है। तीन दिवसीय एक्सपो में 16 देशों से 535 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपो में हिमाचल प्रदेश के फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री इकाई के उपप्रधान व फार्मा उद्योग क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिगला ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था व फार्मा जगत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय फार्मा उद्योग को राहत देने के लिए कच्चा माल नियंत्रित दाम पर उपलब्ध हो। सिगला ने इस अवसर पर देश-विदेश से एक्सपो में हिस्सा लेने पहुंची कंपनियों के सीईओ व उच्चाधिकारियों से मंत्रणा की। सुमित सिगला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कच्चे माल व अन्य समस्याओं के कारण जो आर्थिक आघात पहुंचा है उससे बाहर आने के लिए यह एक्सपो एक शानदार कड़ी बना है। उन्होंने केंद्रीय सरकार के नीतिकारों को भारतीय फार्मा उद्योग के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की मांगों को लेकर शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल केंद्रीय उच्चाधिकारियों से मिलेगा।

    इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के महाप्रबंधक योगेश मुद्रास ने बताया कि कोरोना महामारी के पश्चात भारत की अर्थव्यवस्था जो एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है को एक नया आयाम देने के लिए इस एक्सपो का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो से पहले वर्चुअल कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया।