Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर पर लगने वाले स्पेशल टैक्स को लेकर भड़के पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर, हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 01:57 PM (IST)

    हरियाणा व हिमाचल के बॉर्डर परवाणू पर टैक्सी ऑपरेटरों ने धरना प्रदर्शन कर हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। हिमाचल के प्रवेश द्वार पर स्थित टोल बैरियर पर पंजाब की आज़ाद टैक्सी यूनियन ने सरकार द्वारा लगाए गए नए टैक्स का विरोध किया है। इसके अनुसार बाहर से आने वाले वाहनों को जो आल इंडिया परमिट धारक नहीं हैं। उन्हें 3000 से 6000 रूपये प्रतिदिन सरकार को देने होंगे।

    Hero Image
    बॉर्डर पर लगने वाले स्पेशल टैक्स को लेकर भड़के पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर

    सोलन, जागरण संवाददाता। हरियाणा व हिमाचल के बॉर्डर परवाणू पर टैक्सी ऑपरेटरों ने धरना प्रदर्शन कर हिमाचल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं।

    इसके साथ ही प्रदेश की सभी सीमाओं को भी जल्द सील करने की चेतावनी जारी की है। ऐसा उन्होंने हाल ही में लगाए गए स्पेशल टैक्स को लेकर किया है। नए टैक्स से बाहरी राज्यों से आने वाले ऑपरेटरों को किराये के बराबर टैक्स पेय करना पड़ेगा, इसका विरोध बाहरी राज्यों के ऑपरेटर इन दिनों कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की आजाद टैक्सी यूनियन कर रही हिमाचल सरकार का विरोध

    परवाणू बाईपास पर हिमाचल के प्रवेश द्वार पर स्थित टोल बैरियर पर पंजाब की आज़ाद टैक्सी यूनियन ने हिमाचल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

    दरअसल हिमाचल सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाली टेम्पो ट्रैवलर व उनसे बड़े ट्रांसपोर्ट वाहनों पर प्रवेश शुल्क 1 सितम्बर से लागू किया गया है। जिसके अनुसार बाहर से आने वाले वाहनों को जो आल इंडिया परमिट धारक नहीं हैं। उन्हें 3000 से 6000 रूपये प्रतिदिन प्रदेश सरकार को देने होंगे।

    सरकार से टैक्स वापस लेने की मांग की

    वहीं, ऑल इंडिया परमिट वाले वाहनों को 4000 रूपये प्रतिदिन से लेकर 50000 रूपये प्रतिमाह सरकार को देने होंगे, जिसको लेकर पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यों के टैक्सी चालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया दिया है।

    आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कलसी द्वारा टोल बैरियर पर एसडीएम कसौली गौरव महाजन को ज्ञापन सौंपा तथा सरकार से टैक्स वापस लेने की मांग की।

    यूनियन कर्मियों ने टैक्स को बताया गुंडा टैक्स

    यूनियन कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की तथा सरकार के टैक्स गुंडा टैक्स बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की।

    इस बारे में यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने बताया की उन्होंने सरकार के मनमाने टैक्स के खिलाफ ज्ञापन दिया है तथा मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा की जब हम ऑल इंडिया परमिट पर केंद्र सरकार को 80000 /- प्रतिवर्ष देते हैं तो राज्य सरकारें अपनी मर्जी से टैक्स कैसे लगा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Kullu: काइस सौर गांव के एक मकान में लगी भीषण आग, धूं-धू जल कर राख हुआ घर का सामान; 50 लाख रुपये का हुआ नुकसान

    'हिमाचल में टैक्सी सेवाएं रूकने से सरकार को दोहरा नुकसान'

    उन्होंने कहा की हिमाचल पूरी तरह पर्यटन पर आश्रित है ऐसे में यदि टैक्सी सेवाएं हिमाचल में आने से रूक जाती है तो सरकार को दोहरा नुकसान होगा। उन्होंने बताया की एसडीएम साहब के माध्यम से सरकार से बात जारी है। हमें उम्मीद है सरकार अपने फैसले पर विचार करेगी।

    इस बारे में एसडीएम गौरव महाजन ने कहा की सरकार से बात जारी है जब भी जो भी फैसला आएगा हम उसके अनुसार कार्य करेंगे। फिलहाल धरना शांतिपूर्वक जारी है तथा ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

    यह भी पढ़ें- Kullu: शीतला माता मंदिर में चांदी का छत्र और सोने की आंखें ले उड़ा चोर, चडीगढ़ बिहाल से गिरफ्तार; पूछताछ जारी