बद्दी की प्रेरणा ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की प्रेरणा मेहता ने राष्ट्रस्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
संवाद सहयोगी, बद्दी : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की प्रेरणा मेहता ने राष्ट्रस्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन की ओर से रांची में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-15 वर्ग में प्रेरणा ने कांस्य पदक जीत कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। प्रेरणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी की नौवीं कक्षा की छात्रा है। 15 से 17 दिसंबर तक प्रतियोगिता चली।
प्रेरणा मेहता के कोच व पिता मोहिद्र मेहता ने रांची से फोन पर बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि होनहार बालिका ने राष्ट्रस्तर पर प्रदेश का डंका बजाया है। प्रेरणा का पहला मुकाबला गुजरात की खिलाड़ी दनिशा बैन गायला के साथ हुआ था, जिसे प्रेरणा ने जीता। अगला मुकाबला दिल्ली की सृष्टि के साथ हुआ, जिसमें प्रेरणा को हार मिली। तेलंगाना की जाह्नवी के साथ हुआ तीसरा मुकाबला प्रेरणा ने जीता। चौथे मुकाबले में महाराष्ट्र की सिद्धि को हराकर प्रेरणा को कांस्य पदक मिला। तनुज गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के लिए चयनित
संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : पीजी कालेज रामपुर के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र व एनसीसी कैडेट तनुज शर्मा का चयन दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। एनसीसी अकादमी रोपड़ के लिए चयनित तनुज ने कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। इससे पहले उन्होंने सितंबर में चितकारा विश्वविद्यालय बद्दी, नवंबर में एमएमयू सोलन और उसके बाद एनसीसी अकादमी के शिविर में भाग लिया।
कालेज से एनसीसी कैप्टन संदीप ठाकुर ने बताया कि इसके लिए चयन प्रक्रिया बहुत की जटिल होती है। शिविरों में कैडेट्स को अपनी दक्षता साबित करनी होती है। उसके बाद अंतिम दल में जगह बनानी पड़ती है। महाविद्यालय के प्राचार्य पीसीआर नेगी ने इस उपलब्धि के लिए एनसीसी कैप्टन और कैडेट को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।