पंचायतों में 10 अगस्त को होगा मतदान
जिला सिरमौर की विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज सदस्यों के त्यागपत्र दे

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर की विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज सदस्यों के त्यागपत्र देने व मृत्यु होने पर खाली पदों के लिए 10 अगस्त को मतदान करवाया जाएगा। उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा, जबकि नामांकन संबंधित ग्राम पंचायत में 25 से 27 जुलाई तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक किया जा सकेगा।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत बद्रीपुर में प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में उपप्रधान पद के लिए मतदान किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति राजगढ़ के अंतर्गत थेना बसोत्री में प्रधान पद के लिए जबकि विकास खंड तीलोरदार पंचायत समिति पांवटा साहिब के अंतर्गत गद्दी मानपुर वार्ड नंबर चार में पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत पोका के वार्ड नंबर छह में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत माशू के वार्ड नंबर तीन में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है। इसके अतिरिक्त, पंचायत समिति संगड़ाह के अंतर्गत टिकरी डकासना के वार्ड नंबर पांच में ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति नाहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यारी के वार्ड नंबर तीन व पंचायत समिति शिलाई की ग्राम पंचायत बांदली के वार्ड नंबर छह में भी ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है। उन्होंने जिला सिरमौर के खंड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब राजगढ़, तिलोरधार, संगड़ाह, नाहन व शिलाई को इन चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।