सोलन के कंडाघाट में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम; जांच में जुटी पुलिस
सोलन जिले (Solan Road Accident) के कंडाघाट में एक सड़क दुर्घटना में कांगड़ा और हमीरपुर के दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी बाइक एक बस से टकरा गई। मृतकों की पहचान सूरज नागरे और नीरज शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, सोलन। हिमाचल के सोलन जिले के कंड़ाघाट में सड़क हादसे में कांगड़ा व हमीरपुर के दो युवकों की मौत हो गई। दिनेश कुमार निवासी सुबाथू जिला सोलन ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह चालक संजीव कुमार के साथ बस में सवारियां लेकर शिमला से सोलन जा रहा था।
रविवार को दोपहर 12:45 बजे जब वे कंडाघाट से आगे पुराने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सोलन की तरफ से बाइक (एचपी 74ए-3797) पर दो युवक आए। बाइक सवार की बस की चालक साइड की ओर निचली तरफ बंपर से टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
युवकों की पहचान 25 वर्षीय सूरज नागरे पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड नंबर दो गांव व डाकघर सन्हू जिला कांगड़ा व 27 वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र रामराज शर्मा निवासी गांव लदेहड़ा डाकघर टिक्करी मिन्हासा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर हुई।
इस संबंध में पुलिस थाना कंड़ाघाट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने कहा, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।