Operation Gun Down: युवाओं को गन कल्चर पड़ा महंगा, दहशत फैलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार
बद्दी पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर चल रहे गन कल्चर पर कार्रवाई करते हुए छह युवाओं को जेल भेजा है। इन युवाओं पर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत भरे गाने लगाकर रीलें बनाने का आरोप है। पुलिस ने ऑपरेशन गन डाउन के तहत यह कार्रवाई की है जिसमें अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर शिकंजा कसा गया है।

जागरण संवाददाता, सोलन। बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में पडोसी राज्यों की तर्ज पर चल रहे गल कल्चर पर बद्दी पुलिस की मार पड़ी है। बद्दी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत भरे गाने लगाकर रीलें बनाने वाले छह युवाओं को जेल में डाल दिया है।
यह हिमाचल प्रदेश में पहली बार हुआ है कि किसी जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ सोशल मीडिया में उग्र प्रदर्शन करने वाले मनचले युवाओं पर कार्यवाही हुई और उनके हथियार भी जब्त कर लिए गए। पुलिस ने इसे ऑपरेशन गन डाउन का नाम दिया है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले लंबे समय से यह देखने में आ रहा था कि बददी बरोटीवाला नालागढ़ में कुछ युवा पंजाबी गानों के रीलें बनाकर गन कल्चर को बढावा दे रहे थे और सोशल मीडिया जैस इंस्टाग्राम पर उनका प्रदर्शन भी हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक बददी ने बताया कि पुलिस जिला बददी द्वारा एक विशेष अभियान ऑपरेशन गन डाउन चलाया गया, जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हथियारों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना था।
ऐसे कई मामलों में पाया गया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पिस्टल, रिवाल्वर और राइफल के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे थे, इस प्रकार की पोस्टों से न केवल आम जनता में भय का वातावरण बनता है, बल्कि युवाओं को अपराध की ओर उकसाया जाता है और समाज में गन कल्चर को बढ़ावा मिलता है।
अभियान के दौरान पुलिस ने मानपुरा व नालागढ़ में दो-दो तथा बददी में एक अभियोग, कुल 5 अभियोग के अधीन दर्ज किए, जिनमें 9 व्यक्तियों को नामजद किया गया है और छह लोगों को गिरफतार कर लिया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
नमन कुमार निवासी गांव व डाकघर भोगपुर तहसील नालागढ़, रविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दी निवासी गांव टिक्करी, डाकघर खिलियां, तहसील नालागढ़, भुपिन्द्र सिंह निवासी गांव टिक्करी, डाकघर खिलियां, तहसील नालागढ़, शिवदत्त निवासी गांव किशनपुरा, डाकघर गुरु माजरा, तहसील बददी, गुरुदेव उर्फ गौतम गांव डबालमाजरा, डाकघर गुरु माजरा, तहसील बददी, अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर निवासी कसम्बोवाल, डाकघर मानपुरा, तहसील बददी, जिला सोलन शामिल है।
ये बरामद हुए हथियार
इस दौरान जो सर्च अभियान चला उसमें पुलिस स्टेशन मानपुरा के मामले में 12 बोर राईफल, एक 30.06 बोर राईफल, पुलिस स्टेशन नालागढ़ के तहत 44 पिस्टल और एक 12 बोर राईफल और एक अन्य मामले में 32 बोर राईफल और 8 बंदूक की प्रयोग की गई गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि इसमें से कुछ हथियार लायसेंसी है तो कुछ लोगों ने यार दोस्तों व रिश्तदारों के सुरक्षा हथियार शौक शौक में लेकर रीलें बनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।