Himachal: पांच माह से नए वोटरों को नहीं मिल रहे 'मतदाता पहचान पत्र', नया नाम दर्ज करवाने की अंतिम तिथी 9 दिसंबर
प्रदेश में मतदाताओं को अपने नाम ठीक करवाने बदलवाने किसी का नाम कटवाने नया नाम दर्ज करवाने के लिए 9 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है लेकिन पिछले पांच माह में जिन युवक युवतियों ने नए मतदाता पहचान पत्र बनवाए हैं। उनके वोटर कार्ड पांच माह बाद भी नहीं आए हैं। इस कारण प्रदेश में राज्य निर्वाचन विभाग जगह-जगह मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करवा रहा है।

जागरण संवाददाता, नाहन। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों राज्य निर्वाचन विभाग सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह पर मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करवाए जा रहे हैं। साथ ही मतदाताओं को अपने नाम ठीक करवाने, बदलवाने, किसी का नाम कटवाने, नया नाम दर्ज करवाने के लिए 9 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।
मगर पिछले पांच माह में जिन युवक युवतियों ने नए मतदाता पहचान पत्र बनाए हैं, उनके वोटर कार्ड पांच महीने बीत जाने के बाद भी नहीं आए हैं।
इन जगहों पर हो रहे मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित
जिला सिरमौर सहित प्रदेश भर में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इन दिनों प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित करवा रहा है। मगर करीब 5 माह से मतदाताओं को जिन्होंने अपने मतदान कार्ड में किसी तरह का संशोधन करवाया है, उन्हें अभी तक उनके मतदाता पहचान पत्र नहीं मिले हैं।
जिला निर्वाचन विभाग के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग भी जिला सिरमौर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहुंच गए हैं।
अब देखना है कि राज्य निर्वाचन आयोग कितने दिनों में नए मतदाताओं तथा पुराने मतदाताओं द्वारा संशोधित मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड जारी करता है। उधर जब इस संदर्भ में जिला निर्वाचन विभाग के तहसीलदार चुनाव महेंद्र सिंह ठाकुर से संपर्क किया गया।
तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ही वोटर कार्ड काफी समय से नहीं आए हैं। इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन कार्यालय को दे दी गई है, उम्मीद है कि जल्द ही नए मतदाताओं तथा संशोधित पहचान पत्र के मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड घर पर डाक द्वारा मिल जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।