ऊर्जा मंत्री ने सम्मानित किए राज्यस्तरीय मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता
जागरण संवाददाता नाहन पांवटा साहिब में रविवार को मास्टर्स खेल एसोसिएशन ने नगरपालिका मैदान
जागरण संवाददाता, नाहन : पांवटा साहिब में रविवार को मास्टर्स खेल एसोसिएशन ने नगरपालिका मैदान में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता करवाई। इसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा विजेताओ को सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन को एच्छिक निधि से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मास्टर्स खेल एसोसिएशन के महासचिव भीष्म चौहान ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि प्रतियगिता में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है तथा आज यहां 30 वर्ष से 75 वर्ष तक के प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ग्राम पंचायत मुगलावाला में वनडे वंडरस की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुगलावाला में यह ट्राफी पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 25 नवंबर से शुरू हुई थी। रविवार को इसका फाइनल मैच सेफनिक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर तथा चौधरी इलेवन के मध्य खेला गया। इसके विजेता सेफनिक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर रही। ऊर्जा मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त वनडे वंडर के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविद गुप्ता, सुभाष चौधरी सचिव ह्रक्चष्ट मोर्चा हिमाचल प्रदेश, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी तथा मुगलावाला में जगीरी राम पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद, पूर्व प्रधान सुंदर, यशपाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य व विवेक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।