Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के नालागढ़ में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच रोडवेज की बस पलटी; 20 से अधिक यात्री घायल

    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (Solan Accident) में नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर भारी बारिश के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पलटने से 20 यात्री घायल हो गए और अन्य को हल्की चोटें आईं। यह दुर्घटना नालागढ़ के पास गोलाजमाला क्षेत्र में हुई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 01 Jul 2025 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    Nalagarh Bus Accident: बस में 44 से अधिक यात्री सवार थे।

    जागरण संवाददाता, नालागढ़। हिमाचल प्रदेश (Himachal Accident) के सोलन जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बीच नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें 44 से अधिक यात्री थे, जिनमें से करीब 20 घायल हो गए हैं व अन्य को हल्की चोटें आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों में मची चीख-पुकार

    यह दुर्घटना नालागढ़ (Nalagarh Bus Accident) के पास गोलाजमाला क्षेत्र में उस समय हुई जब सरकाघाट डिपो की यह बस यात्रियों को लेकर गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर पहुंचते ही बस अचानक संतुलन खो बैठी और गहरी खाई की ओर लुढ़क गई। तेज झटका लगने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

    घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जांच में जुटी पुलिस

    अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अधिकांश घायलों की हालत अब स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या फिर बस में कोई तकनीकी खामी थी। एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने कहा की घायलों को राहत पहुंचाई जा रही है।