सोलन में शुरू नहीं हुआ इंडोर स्टेडियम का काम
दस वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी सोलन में इंडोर स्टेडियम का काम शुरू ...और पढ़ें

भूपेंद्र ठाकुर, सोलन
दस वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी सोलन में इंडोर स्टेडियम का काम शुरू नहीं हो पाया है। शहर के ठोडो मैदान के समीप बन रहे इस स्टेडियम के लिए सरकार ने दो करोड़ की राशि दे रखी है। कई वर्ष से यह पैसा सोलन के बैंक में पड़ा है। जमीन संबंधी औपचारिकतांए पूरी न होने की वजह से यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।
अक्तूबर 2011 में ठोडो मैदान के समीप इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया गया था। उस दौरानइस स्टेडियम को बनाए जाने की लागत करीब सात करोड़ रुपये का बताई जा रही थी। सरकार ने काम शुरू करने के लिए दो करोड़ रुपये के बजट का भी प्रविधान कर दिया। इस बारे में लोक निर्माण विभाग को नक्शा आदि बनाने व कार्य शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपये भी जिला खेल विभाग द्वारा दे दी गई।
दो वर्ष पहले जब काम शुरू करने की तैयारी की गई तो पता चला कि जमीन का कुछ हिस्सा निजी व्यक्ति की संपत्ति है। कुल पांच बीघा 10 बिसवा जमीन पर यह इंडोर स्टेडियम बनाया जाना था लेकिन इसमें से 75 स्केयर मीटर जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। खेल विभाग ने इस जमीन के अधिग्रहण के लिए प्रदेश सरकार को लिखा है। दो वर्ष बीत चुके हैं पर प्रदेश सरकार से इस बारे में अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है।
जिला खेल अधिकारी सुदेश धीमान का कहना है कि जल्द ही जमीन का अधिग्रहण हो जाएगा। इसके तुरंत बाद इंडोर स्टेडियम का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
----------------------
यदि सोलन में इंडोर स्टेडियम बनता है तो खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टेडियम में 40 खिलाड़ियों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसके आलावा बाक्सिग हाल, टीटी हाल व एक अन्य हाल का निर्माण किए जाने का प्रविधान है। अब इस स्टेडियम के निर्माण पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किया जाना प्रस्तावित है।
सुदेश धीमान, जिला खेल अधिकारी सोलन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।