पांवटा साहिब में अवैध खनन करते हुए माइनिंग विभाग ने जब्त किया ट्रैक्टर, मामला दर्ज; एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब में खनन विभाग ने यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया। सहायक खनिज निरीक्षक संजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि ट्रैक्टर भंगाणी गांव के पास अवैध खनन कर रहा था जिससे पुल को क्षति होने की आशंका थी। जिला खनन अधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में खनन विभाग की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए उत्तराखंड के ट्रैक्टर को पकड़ा। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि चालक को पुरुवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खनन विभाग के सहायक खनिज निरीक्षक राजपुर पांवटा साहिब संजीव कुमार ने पुलिस स्टेशन पुरूवाला में शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को पुलिस टीम के साथ यमुना नदी में भंगाणी गांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक ट्रेक्टर नंबर यूके07एफएच7241 को अवैध खनन कार्य करते हुए निर्माणाधीन भंगाणी पुल के पास पाया गया। जो कि कच्चे माल को हिमाचल की तरफ से भर रहा था।
पूछने पर ट्रैक्टर चालक के पार पास किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं पाई गई। यह कच्चा माल ढकरानी स्थित क्रैशर पर ले जाया जा रहा था। यह ट्रेक्टर पुल के साथ खनन कार्य करता पाया गया, जिससे नवनिर्मित पुल को क्षति होने की आशंका है।
उक्त कार्य में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ट्रैक्टर चालक अब्दुल कादिर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने चोर रास्तों को भी बंद करवाया है।
वहीं अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने क्रशर मालिकों को स्पष्ट कह दिया है कि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा। विभाग की टीम ने पांवटा साहिब में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की है। साथ ही पुरूवाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया हैं। उधर पांवटा साहिब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।