बरसात में भी अवैध खनन, तेज बहाव की चपेट में आए कई लोग; 10 लोगों को रेस्क्यू कर दर्ज किया मामला
नालागढ़ के महादेव खड्ड में अवैध खनन करते हुए खनन माफिया बारिश के कारण नदी के बीच में फंस गए। तीन टिप्पर और तीन जेसीबी मशीन समेत 10 लोग नदी में फंसे थे जिन्हें पुलिस ने बचाया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खनन माफिया मशीनों के साथ नदी में उतरे थे तभी अचानक नदी का बहाव तेज हो गया।

जागरण संवाददाता, नालागढ़। नालागढ़ के महादेव खड्ड में खनन माफिया लंबे समय से खुलेआम अवैध खनन कर रहा है। माफिया को रोकने में पुलिस व प्रशासन तो फेल होता दिखाई दे रहा है, लेकिन रात के अंधेरे में प्रकृति को बर्बाद करने में जुटी माफिया की टीम को प्रकृति ने ही सबक सिखा दिया।
देर रात हुई भारी बारिश के दौरान तीन टिप्पर व तीन जेसीबी मशीन वाहनों के समेत 10 लोग नदी के बीचों बीच फंस गए। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महादेव खड्ड में देर रात खनन माफिया अवैध माइनिंग के लिए खड्ड में उतरे थे और इस दौरान बारिश शुरू हो गई तो अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और देखते ही देखते नदी के बीचों बीच खनन माफिया अपने मशीनों के समेत फंस गए।
ग्रामीणों को शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि खनन माफिया नदी के तेज बहाव में फंस गए हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वाहन चालकों की पहचान रणबीर, सुनील कुमार, मुकेश, ओंकार, मीन मोहम्मद व रवि कुमार से हुई है। पुलिस ने माइनिंग एक्ट, वन संपदा को चोरी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जान बचाने के लिए टिप्पर की छत पर चढ़े
महादेव खड्ड में जल स्तर बढ़ता हुआ देखकर खनन माफिया अपनी जान बचाने के लिए टिप्पर व मशीनों की छत पर चढ़कर चिल्लाने लगे, जिसकी सूचना दभोटा पुलिस चौकी को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने माफियाओं के दूसरे साथियों की मदद से जेसीबी मशीन से नदी का रास्ता बदला तब जाकर माफिया की जान बच सकी।
हैरानी इस बात की है कि महादेव पुल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हो रहे अवैध खनन से पुल को बड़ा खतरा पैदा हो चुका है, लेकिन पुलिस व प्रशासन इस पुल को बचाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर किसके संरक्षण में खनन माफिया सरेआम अवैध माइनिंग कर रहा है। हालांकि यह पुल इससे पहले भी कई दिनों तक बंद रह चुका है और अब यही हालात रहे तो पुल दोबारा बंद हो सकता है।
मामला दर्ज कर लिया: एएसपी
बद्दी पुलिस के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि महादेव खड्ड में देर रात टिप्पर व जेसीबी लेकर दस लोग गए थे जो कि पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें निकाला गया। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ अवैध माइनिंग की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।